लखनऊ :रहीमाबाद इलाके के एक गांव के बाग में जंगली जानवरी दिखने से दहशत फैल गई. खेत की ओर गए ग्रामीण की नजर जानवर पर पड़ी तो वह डर से कांप उठा. उसने डरते-डरते जानवर का वीडियो अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. बाद में ग्रामीणों ने एकजुट होकर तलाश की, लेकिन जानवर का पता नहीं चल पाया. जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर कॉम्बिंग की. ग्रामीण अकेले घरों से निकलने में कतराने लगे हैं.
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के मनकौटी गांव के रहने वाले विकास मौर्य ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह खेत की ओर शौच के लिए गए थे. इस दौरान गांव के ही इदरीश के बाग में एक जंगली जानवर घूमता मिला. अकेले होने की वजह से वह काफी डर गए. बाद में कुछ हिम्मत जुटाकर उन्होंने मोबाइल से जानवर का वीडियो बना लिया. इसके बाद चुपचाप वहां से निकलकर गांव पहुंचे. ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी.
इसके बाद ग्रामीण हाथ में लाठी-डंडे लेकर खेत की ओर पहुंचे. काफी तलाश की लेकिन जानवर कहीं नजर नहीं आया. वहीं जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर कॉम्बिंग की. जानवर दिखने के बाद ग्रामीण अपने बाग और खेतों की ओर जाने से कतराने लगे हैं. आसपास के गांवों के लोग भी दहशत में हैं.