उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO : लखनऊ में बाग में घूमता मिला जंगली जानवर, देखकर कांप उठा ग्रामीण, वन विभाग ने शुरू की कॉम्बिंग - Lucknow Rahimabad wild animal - LUCKNOW RAHIMABAD WILD ANIMAL

बहराइच में भेड़ियों के आतंक के बाद अब लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में भी जंगली जानवर नजर आने लगे हैं. इससे गांव के लोग दहशत में हैं. रहीमाबाद में जंगली जानवर के दिखने के बाद वन विभाग की टीम कॉम्बिंग कर रही है.

जंगली जानवर के दिखने से लोग दहशत में हैं.
जंगली जानवर के दिखने से लोग दहशत में हैं. (Photo Credit; Villager)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 9:05 AM IST

लखनऊ :रहीमाबाद इलाके के एक गांव के बाग में जंगली जानवरी दिखने से दहशत फैल गई. खेत की ओर गए ग्रामीण की नजर जानवर पर पड़ी तो वह डर से कांप उठा. उसने डरते-डरते जानवर का वीडियो अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. बाद में ग्रामीणों ने एकजुट होकर तलाश की, लेकिन जानवर का पता नहीं चल पाया. जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर कॉम्बिंग की. ग्रामीण अकेले घरों से निकलने में कतराने लगे हैं.

बाग में टहलता दिखा जंगली जानवर. (Video Credit; Villager)

रहीमाबाद थाना क्षेत्र के मनकौटी गांव के रहने वाले विकास मौर्य ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह खेत की ओर शौच के लिए गए थे. इस दौरान गांव के ही इदरीश के बाग में एक जंगली जानवर घूमता मिला. अकेले होने की वजह से वह काफी डर गए. बाद में कुछ हिम्मत जुटाकर उन्होंने मोबाइल से जानवर का वीडियो बना लिया. इसके बाद चुपचाप वहां से निकलकर गांव पहुंचे. ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी.

इसके बाद ग्रामीण हाथ में लाठी-डंडे लेकर खेत की ओर पहुंचे. काफी तलाश की लेकिन जानवर कहीं नजर नहीं आया. वहीं जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर कॉम्बिंग की. जानवर दिखने के बाद ग्रामीण अपने बाग और खेतों की ओर जाने से कतराने लगे हैं. आसपास के गांवों के लोग भी दहशत में हैं.

रेंजर आलोक तिवारी ने बताया कि वीडियो में नजर आ रहा जानवर वन बिलार जैसा है. कॉम्बिंग शुरू की गई है. पदचिन्ह समझ नहीं आ पाए. आज फिर से टीम जांच के लिए जाएगी. ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. वहीं बहराइच में भेड़ियों के आतंक के बाद यहां भी जंगली जानवर दिखने पर लोग जल्द से जल्द उसे पकड़वाने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें :रेलवे ने दरभंगा नई दिल्ली समेत कई ट्रेनों को किया री-शेड्यूल, रेलवे यात्री जान लें क्या है नया समय-



ABOUT THE AUTHOR

...view details