लखनऊ :कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद अब कुली संवर्ग आंदोलन की राह पर अग्रसर होने को है. राहुल गांधी से मुलाकात और आश्वासन के बाद कुलियों को बेहतर भविष्य की उम्मीद नजर आ रही है. ऐसे में कुलियों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं.
बता दें, रेलवे के निजीकरण और आधुनिकीकरण के नाम पर हो रहे बदलाव के कारण कुलियों की आय में भारी गिरावट हुई है. केंद्र सरकार लगातार वंदे भारत, तेजस जैसी नई ट्रेनों को चलाने पर जोर दे रही है और सामान्य ट्रेनों में भी एसी के डिब्बे बढ़ा रही है. स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ियों और बैटरी चालित गाड़ियों के जरिए माल और सवारियों को ढोया जा रहा है. ऐसी स्थिति में रेलवे स्टेशन पर तैनात कुलियों की पहचान और आय दोनों खत्म हो रही है.
कुलियों के समस्याओं के बाबत रविवार को चारबाग में बैठक कर सत्याग्रह आंदोलन की रणनीति बनाई गई. कुली यूनियन चारबाग के अध्यक्ष राम सुरेश यादव और मुख्य वक्ता वर्कर्स फ्रंट के अध्यक्ष दिनकर कपूर ने बताया कि चारबाग स्टेशन पर कुलियों ने बैठक कर सरकार से 2008 की तरह ही कुलियों को रेलवे में भर्ती करने की मांग की है. इन कुलियों के रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था के लिए आगामी दिनों में सत्याग्रह आंदोलन खड़ा करने और 23 सितंबर को डीएलसी ऑफिस पर आयोजित राष्ट्रीय प्रतिवाद दिवस में शामिल होने का फैसला लिया गया. बैठक को अरुण कुमार, अकील अहमद, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अशोक कुमार यादव, कृष्णा चौधरी, मंगल प्रसाद यादव, अमीर अहमद, बैजनाथ यादव, घनश्याम वर्मा, इम्तियाज, अकबर, मोहम्मद अहमद, राम आधार यादव ने संबोधित किया.
गोरखपुर-महबूबनगर वाया ऐशबाग ट्रेन 28 से निरस्त :दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्हारशाह खंड पर इंटरलॉकिंग के चलते एक जोड़ी ट्रेन निरस्त की गई हैं. इनमें गोरखपुर से 28 सितंबर और पांच अक्टूबर को चलने वाली 05303 गोरखपुर-महबूबनगर वाया ऐशबाग विशेष ट्रेन निरस्त रहेगी. महबूबनगर से 29 सितंबर और छह अक्टूबर को चलने वाली 05304 महबूबनगर-गोरखपुर वाया ऐशबाग निरस्त रहेगी.