लखनऊ:रांची में शुक्रवार की सुबह मौसम खराब होने के चलते मुंबई से पहुंचे विमान की लैंडिंग नहीं हो सकी. जिसके बाद विमान को राजधानी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया. करीब सवा घंटे बाद रांची का मौसम ठीक होने पर विमान को रवाना कर दिया गया. उधर दाना तूफान का एलर्ट जारी होने के बाद कोलकाता से आने वाली और कोलकाता जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया गया.
कई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दाना तूफान का असर देखने को मिला रहा है. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, एयर इण्डिया एक्सप्रेस की उड़ान (आईएक्स-1300) शुक्रवार की सुबह मुंबई एयरपोर्ट से यात्रियों को लेकर रांची पहुंची थी. लेकिन, रांची का मौसम खराब होने के चलते एटीसी द्वारा उसे लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई. एयरपोर्ट के ऊपर कई चक्कर काटने के बाद विमान को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए रवाना कर दिया गया. शुक्रवार की सुबह करीब 9:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर उतारे गये. इस विमान को रांची का मौसम ठीक होने पर 10:34 को रवाना कर दिया गया.