उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दाना तूफान का असर: मुंबई से रांची जाने वाली फ्लाइट सीधे पहुंची लखनऊ, कोलकाता की कई उड़ानें रद - LUCKNOW AIRPORT

Cyclone Dana flight canceled: दाना तूफान से मौसम खराब होने के कारण मुंबई से रांची जाने वाली फ्लाईट सीधे लखनऊ पहुंच गई.

Etv Bharat
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 26, 2024, 6:42 AM IST

लखनऊ:रांची में शुक्रवार की सुबह मौसम खराब होने के चलते मुंबई से पहुंचे विमान की लैंडिंग नहीं हो सकी. जिसके बाद विमान को राजधानी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया. करीब सवा घंटे बाद रांची का मौसम ठीक होने पर विमान को रवाना कर दिया गया. उधर दाना तूफान का एलर्ट जारी होने के बाद कोलकाता से आने वाली और कोलकाता जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया गया.



कई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दाना तूफान का असर देखने को मिला रहा है. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, एयर इण्डिया एक्सप्रेस की उड़ान (आईएक्स-1300) शुक्रवार की सुबह मुंबई एयरपोर्ट से यात्रियों को लेकर रांची पहुंची थी. लेकिन, रांची का मौसम खराब होने के चलते एटीसी द्वारा उसे लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई. एयरपोर्ट के ऊपर कई चक्कर काटने के बाद विमान को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए रवाना कर दिया गया. शुक्रवार की सुबह करीब 9:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर उतारे गये. इस विमान को रांची का मौसम ठीक होने पर 10:34 को रवाना कर दिया गया.

इसे भी पढ़े-दाना तूफान का असर: कोलकाता की उड़ान निरस्त, कैंसिल हो सकती हैं कई और फ्लाइट्स


उधर दाना तूफान को लेकर गुरुवार को ही अलर्ट जारी कर दिया गया था. जिसके चलते शुक्रवार को कोलकाता से आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान (6ई-505) और चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से कोलकाता जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की ही उड़ान (6 ई-6139) को निरस्त कर दिया गया.

यह भी पढ़े-लखनऊ एयरपोर्ट पर बम की झूठी सूचना देने वाले के खिलाफ रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details