लखनऊ/हमीरपुर : किसान पथ पर गुरुवार की रात अनवरगंज के पास 4 वाहनों की भीषण टक्कर हो गई. हादसे में वैन और एक कार दो ट्रकों के बीच फंस गईं. दोनों वाहनों में सवार लोग केबिन में ही फंस गए. राहगीरों की मदद से पुलिस ने दरवाजे को काटकर लोगों को बाहर निकाला. हादसे में मां-बेटे समेत कुल 4 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने 9 घायलों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है. इनमें कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं हमीरपुर में हुए हादसे में भी 2 लोगों की जान चली गई.
मरने वालों के फाइल फोटो. (Photo Credit; ETV Bharat) बदायूं के कुछ कव्वाल बिहार के कटिहार जिले के बालूगंज में प्रोग्राम करने गए थे. वहां से वह लौट रहे थे. वैन में ड्राइवर मोहम्मद आरिफ खान, शहजाद (40), शकील (34) राजा (30), तस्लीम (37), इंतजार (32), शाहरुख (27) और अकबर अली समेत 9 लोग सवार थे. गुरुवार रात किसान पथ पर चालक ने वैन की स्पीड को कम करने के लिए हल्का सा ब्रेक लिया.
इस बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे वैन डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई. हादसे में वैन सवार सभी लोग घायल हो गए. शहजाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए. इसी बीच चिनहट के खंदक गांव का कुंदन (20) कार से अपनी मां किरण यादव (45) को डॉक्टर को दिखाकर जुग्गौर से लौट रहा था. कार में उसके पड़ोसी हिमांशु उर्फ बंटी (17) और शोभित उर्फ लाले (22) भी थे.
इस दौरान उनकी कार बेकाबू होकर ट्रक से टकरा गई. पीछे से आ रहे ट्रक ने भी कार में टक्कर मार दी. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में दोनों वाहनों में लोग अंदर ही फंस गए. राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया. गैस कटर से दोनों वाहनों के गेट काटकर लोगों को बाहर निकाला.
हादसे में हिमांशु, कुंदन, किरण यादव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि शोभित घायल है. वहीं वैन सवारों में भी 8 लोग लोग घायल हुए हैं. सभी घायलो का इलाज राम मनोहर लोहिया में चल रहा है. चिनहट इंस्पेक्टर भरत पाठक ने बताया कि क्रेन की मदद से सभी वाहनों को हाईवे से हटाया गया है. घायलों का लोहिया अस्पताल में इलाज जारी है. एक-दो की हालत गंभीर है. मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है.
हमीरपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 2 की मौत : हमीरपुर के जरिया थाना क्षेत्र खेड़ा गांव के पास गुरुवार की रात 10.30 बजे हुए हादसे में 2 की मौत हो गई. जरिया थाना प्रभारी मयंक चंदेल ने बताया कि थाना क्षेत्र के दांदौ निवासी बालचन्द्र मूंगफली की फसल को ट्रैक्टर ट्रॉली में लादकर राठ कस्बे में बेचने गए थे. वाहन उनका चालक चला रहा था. रात में घर वापस आते समय गांव की रोशनी (33) पत्नी ज्ञान सिंह को भी उन्होंने बकरी के साथ ट्रॉली में बैठा लिया. खेड़ाशिलाजीत गांव के पास ट्रैक्टर-ट्राली बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में बालचंद्र व रोशनी की मौत हो गई. जबकि चालक को मामूली चोट आई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें :जोधपुर में शुरू हुआ चार दिवसीय एक्सपो, स्थानीय लोग खरीद सकेंगे पहली बार एक्सपोर्ट होने वाला हैंडीक्राफ्ट