लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा टीम की रात्रि-पाली की ड्यूटी में सोमवार रात शामिल रहे इंस्पेक्टर अखिलेश उमराव को दिल का दौरा पड़ने पर सिविल डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
दवाएं कारगर हो रहीं या नहीं, केजीएमयू करेगा पता
वायरल हेपेटाइटिस से पीड़ित मरीजों के इलाज में दवाएं कारगर हो रही हैं या नहीं. केजीएमयू माइक्रोबायोलॉजी विभाग इसका पता लगाएगा. इसके लिए वायरल मार्कर भी खोजेगा. यह जानकारी केजीएमयू माइक्रोबायोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. अमिता जैन ने दी.
वह मंगलवार को केजीएमयू माइक्रोबायोलॉजी विभाग के 38 वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रही थीं. ब्राउन हॉल में कार्यक्रम हुआ. विभागाध्यक्ष डॉ. अमिता जैन ने कहा कि वायरल हेपेटाइटिस दो प्रकार का होता है पहला जो दूसरे पानी या भोजन से होता है दूसरा संक्रमित रक्त से एक से दूसरे को होता है. समय पर जांच व इलाज से बीमारी पर काबू पाया जा सकता है. ऐसे लोगों की पहचान व स्क्रीनिंग जरूरी है. जो लोग वायरल हेपेटाइटिस की चपेट में हैं उनके परिवार के सदस्यों को संजीदा रहने की जरूरत है. संक्रमित मां से होने वाले शिशु को भी हेपेटाइटिस हो सकता है.
डॉ. अमिता जैन ने बताया कि नेशनल हेपेटाइटिस प्रोग्राम के तहत विभाग में वायरल हेपेटाइटिस की जांच हो रही है. जल्द ही नए मार्कर भी तलाशे जाएंगे. साथ ही दवाएं वायरल हेपेटाइटिस पर कितना असर कर रही हैं. इसका भी पता लगाया जा रहा है. यही नहीं लिवर सिरोसिस पीड़ित के फाइब्रोस्कैन रिपोर्ट से मार्कर व दूसरी जांचों से तुलनात्मक अध्ययन भी किया जाएगा.