लखनऊ :भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. इस बार 3 दिन तक जयंती मनाई जाएगी. स्वर्ण जयंती के अवसर पर 22 से 24 दिसंबर तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. कवि डॉ. कुमार विश्वास की ओर से 'अटल के राम' शीर्षक से एकल काव्य पाठ किया जाएगा. कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं.
गुरुवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि हर वर्ष अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से 24 दिसंबर को अटलजी की जयंती की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष उनकी 100वीं जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होगा. जनेश्वर मिश्र पार्क में होने वाले इस कार्यक्रम में युग कवि डॉ. कुमार विश्वास द्वारा एकल काव्य पाठ किया जाएगा.
डिप्टी सीएम ने जयंती की तैयारियों के बारे में बताया. (Photo Credit; ETV Bharat) उप मुख्यमंत्री बताया कि गुरुवार को राजभवन कॉलोनी में बैठक में फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने तैयारियों की समीक्षा की. अपने सुझाव भी साझा किए. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को अटल सम्मान, अटलजी के जीवन पर आधारित विचार गोष्ठी एवं रानी अहिल्या बाई होल्कर की 299वीं जयंती पर नागपुर से आ रही टीम की ओर से रंगमंचीय प्रस्तुति दी जाएगी.
तैयारियों को लेकर बैठक में राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालू, राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, विधायक रामकृष्ण भार्गव, विधायक डॉ मनोज कुमार प्रजापति, एमएलसी मुकेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, प्रदेश महामंत्री त्र्यंबक त्रिपाठी, प्रदेश महामंत्री संजय राय, नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, विन्ध्वासिनी कुमार श्रीवास्तव, अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के अध्यक्ष प्रभुनाथ राय, राजेश सिंह, शैलेंद्र शर्मा अटल, अमरनाथ मिश्रा, पूर्व विधायक देवमणी द्विवेदी, डॉ. वीएन सिंह, वीएन मिश्रा, राजीव श्रीवास्तव, प्रवीन गर्ग, अशोक मोतियानी, रमेश तूफानी, उमाशंकर दुबे, वीडी मिश्रा, अंजनी कुमार शुक्ला, सुशील कुमार बच्चा, अनुराग मिश्रा व अन्य उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें :डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- कारसेवकों पर गोली चलवाने वालों की होगी जमानत जब्त