लखनऊ :नगर निगम ने अटल बिहारी अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक शहरी क्षेत्र में 100 लोगों से अधिक की भीड़ इकट्ठा होने पर परमिशन लेने का प्रावधान है. वर्ष 2016 के नियमों के तहत कार्यक्रम के आयोजकों को सॉलिड व लिक्विड वेस्ट का प्रबंध करना होता है, लेकिन इकाना प्रबंधन की ओर से इन नियमों की अनदेखी की गई. ऐसे में इकाना स्टेडियम पर नगर निगम की ओर से पांच का जुर्माना लगाया गया है.
बता दें, बीते दिन राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का कार्यक्रम हुआ था. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद स्टेडियम व आसपास के क्षेत्र में बड़ी मात्रा में कूड़ा और गंदगी देखने को मिला. शनिवार को नगर निगम की टीम अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में मुआयना करने पहुंची थी. टीम में शामिल अपर नगर आयुक्त और नगर निगम के पर्यावरण अभियंता ने पाया कि इकाना स्टेडियम की ओर से कूड़े के प्रबंध के लिए प्रयास नहीं किए गए. इसके बाद अपर नगर आयुक्त ने इसकी रिपोर्ट लखनऊ नगर आयुक्त को सौंपी. इसके बाद इकाना स्टेडियम पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई है.