लखनऊ :द इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया ने बुधवार को सीएमए फाउंडेशन प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया. इस परीक्षा में दीया श्रीवास्तव ने 78% नंबर लाकर राजधानी में टॉप किया है. दूसरे नंबर पर 74% नंबर के साथ आयुषी चौरसिया रहीं. अमन अग्रवाल और आयुषी अग्रवाल 73% नंबर के साथ तीसरी पोजीशन पर रहे. चौथे नंबर पर विपुल मिश्रा रहे उन्हें 72.5% नंबर प्राप्त हुए हैं. इंस्टिट्यूट की तरफ से दिसंबर 2024 में फाउंडेशन लेवल की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी.
पास होने के लिए 200 नंबर लाना जरूरी : द इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया ने लखनऊ चैप्टर के अध्यक्ष अमित यादव ने बताया कि सीएमए फाउंडेशन लेवल की परीक्षा कुल 400 नंबर का होता है. परीक्षा को पास करने के लिए स्टूडेंट को कम से कम 200 नंबर लाने होते हैं. इससे कम नंबर लाने पर छात्र को एंट्री नहीं मिलती है. 50% नंबर लाने पर ही छात्र को पास माना जाता है. लखनऊ चैप्टर में कुल 123 बच्चों ने दिसंबर में आयोजित हुए फाउंडेशन प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से कुल 76 बच्चे इस प्रवेश परीक्षा को पास करने में सफल रहे हैं. जिनका कुल प्रतिशत 61.78 रहा है.