उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ की प्राइम लोकेशन में LDA दे रहा घर बनाने का मौका; 11 दिसंबर तक करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन - LUCKNOW DEVELOPMENT AUTHORITY

बसन्तकुंज योजना में 60-60 वर्गमीटर क्षेत्रफल के आवासीय प्लॉट समेत विभिन्न योजनाओं में 300 से अधिक भूखण्ड लेने का लखनऊ विकास प्राधिकरण दे रहा मौका.

Etv Bharat
लखनऊ की प्राइम लोकेशन में LDA दे रहा घर बनाने का मौका. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 9:37 PM IST

लखनऊ: विकास प्राधिकरण एक बार फिर अपनी व्यावसायिक और आवासीय सम्पत्तियों की सौगत लेकर आया है. जिसके तहत शहर की प्राइम लोकेशन पर प्राधिकरण की विभिन्न व्यावसायिक और आवासीय सम्पत्तियों को लोग ई-नीलामी में बोली लगाकर ले सकेंगे. इसके लिए प्राधिकरण ने सोमवार से ई-ऑक्शन पोर्टल खोल दिया है.

इस बार का ई-ऑक्शन काफी खास होगा. इसमें 60-60 वर्गमीटर क्षेत्रफल के आवासीय भूखण्डों और फ्लैटों के अलावा विभिन्न योजनाओं में स्थित ग्रुप हाउसिंग, स्कूल, नर्सिंग होम, मैरिज हाॅल, फैसेल्टीज, होटल, फाइन डाइन व मिश्रित भू-उपयोग आदि के 300 से अधिक भूखण्ड उपलब्ध होंगे.

एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि प्राधिकरण ने पिछले ई-ऑक्शन में लगभग 515 करोड़ रुपये की सम्पत्ति बेची थी. ई-ऑक्शन पोर्टल खोल दिया गया है. इसके अंतर्गत सम्पत्ति खरीदने के इच्छुक लोग 11 दिसंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे. जिसके बाद 16 दिसंबर को ई-ऑक्शन किया जाएगा.

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि हरदोई रोड स्थित बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-एच में नियोजित किए गए 60-60 वर्गमीटर के आवासीय भूखण्ड भी इस ई-ऑक्शन में लगाए गए हैं. जिसकी आरक्षित दर 32,955 रुपये प्रति वर्गमीटर है.

इसके अलावा गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार, जानकीपुरम, जानकीपुरम विस्तार, शारदा नगर, सीजी सिटी, कानपुर रोड व ट्रांसपोर्ट नगर समेत अन्य योजनाओं में स्थित व्यावसायिक, माॅल/मल्टीप्लेक्स, सिटी क्लब, ग्रुप हाउसिंग, स्कूल, नर्सिंग होम, फैसेल्टीज, होटल, फाइन डाइन, सीएनजी स्टेशन/पेट्रोल पम्प आवासीय व मिश्रित भू-उपयोग के भूखण्ड भी इस ई-ऑक्शन के माध्यम से लिए जा सकेंगे.

ये भी पढ़ेंःLDA के फ्लैटों पर 2.50 लाख तक की छूट, धड़ाधड़ बुकिंग, जानिए कब तक है मौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details