लखनऊ: विकास प्राधिकरण एक बार फिर अपनी व्यावसायिक और आवासीय सम्पत्तियों की सौगत लेकर आया है. जिसके तहत शहर की प्राइम लोकेशन पर प्राधिकरण की विभिन्न व्यावसायिक और आवासीय सम्पत्तियों को लोग ई-नीलामी में बोली लगाकर ले सकेंगे. इसके लिए प्राधिकरण ने सोमवार से ई-ऑक्शन पोर्टल खोल दिया है.
इस बार का ई-ऑक्शन काफी खास होगा. इसमें 60-60 वर्गमीटर क्षेत्रफल के आवासीय भूखण्डों और फ्लैटों के अलावा विभिन्न योजनाओं में स्थित ग्रुप हाउसिंग, स्कूल, नर्सिंग होम, मैरिज हाॅल, फैसेल्टीज, होटल, फाइन डाइन व मिश्रित भू-उपयोग आदि के 300 से अधिक भूखण्ड उपलब्ध होंगे.
एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि प्राधिकरण ने पिछले ई-ऑक्शन में लगभग 515 करोड़ रुपये की सम्पत्ति बेची थी. ई-ऑक्शन पोर्टल खोल दिया गया है. इसके अंतर्गत सम्पत्ति खरीदने के इच्छुक लोग 11 दिसंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे. जिसके बाद 16 दिसंबर को ई-ऑक्शन किया जाएगा.