लखनऊ : दीपावली पर दिल्ली और मुंबई से लखनऊ आने वाली ट्रेनों के तत्काल कोटे में मंगलवार को भी खूब मारामारी रही. 236 सीटें खाली जरूर थीं, लेकिन यात्रियों को ये सीटें हासिल नहीं हो पाईं. दलालों ने ही सारी सीटें हथिया लीं. इसके बाद मुंहमांगी कीमत पर यात्रियों को बेचा गया.
कृष्णानगर के रहने वाले अनिकेत सिंह ने अपने भाई अनुज के लिए पुष्पक एक्सप्रेस की थर्ड एसी इकनॉमी क्लास में तत्काल कोटे का टिकट बुक करवाने के लिए एक दिन पहले ही कोशिश की थी. कोटा खुलते ही वेटिंग शुरू हो गई थी. मंगलवार को उन्होंने चारबाग स्थित एमसीटी ट्रेवेल एजेंसी में तत्काल के लिए सम्पर्क किया. यहां एजेंट ने उन्हें कुशीनगर एक्सप्रेस में तत्काल कोटे की सीट दिलवा दी. इससे ये तो तय है कि त्यौहार पर तत्काल कोटे की सीटों में दलाल सेंध लगा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो मंगलवार को तत्काल कोटे की सीटों में 200 से अधिक सीटों की सेंधमारी दलालों ने कर ली.
रिजर्वेशन के टिकट पर जनरल में सफर :दिल्ली, मुंबई से लखनऊ आने वाली ट्रेनों के वे यात्री जिनके पास काउंटर से बनवाए हुए रिजर्वेशन के वेटिंग टिकट थे वे जनरल क्लास में यात्रा कर पहुंचे. लखनऊ जंक्शन पर पहुंची पुष्पक एक्सप्रेस और चारबाग पर आई लखनऊ मेल, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में ऐसे यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा रही. इन पैसेंजर्स के पास काउंटर के वेटिंग रिजर्वेशन टिकट थे और उन्हें यात्रा जनरल कोच में करनी पड़ी.