उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दीपावली पर घर जाने के लिए स्टेशन पर उमड़ रही भीड़, मुंहमांगी कीमत पर टिकट बेच रहे एजेंट - CROWD IN TRAINS ON DIWALI

Crowd in Trains on Diwali : मंगलवार को तत्काल कोटे की सीटों में 200 से अधिक सीटों की सेंधमारी दलालों ने कर ली.

दीपावली पर घर जाने के लिए लखनऊ स्टेशन पर उमड़ी भीड़.
दीपावली पर घर जाने के लिए लखनऊ स्टेशन पर उमड़ी भीड़. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 29, 2024, 9:47 PM IST

लखनऊ : दीपावली पर दिल्ली और मुंबई से लखनऊ आने वाली ट्रेनों के तत्काल कोटे में मंगलवार को भी खूब मारामारी रही. 236 सीटें खाली जरूर थीं, लेकिन यात्रियों को ये सीटें हासिल नहीं हो पाईं. दलालों ने ही सारी सीटें हथिया लीं. इसके बाद मुंहमांगी कीमत पर यात्रियों को बेचा गया.


कृष्‍णानगर के रहने वाले अनिकेत सिंह ने अपने भाई अनुज के लिए पुष्पक एक्सप्रेस की थर्ड एसी इकनॉमी क्लास में तत्काल कोटे का टिकट बुक करवाने के लिए एक दिन पहले ही कोशिश की थी. कोटा खुलते ही वेटिंग शुरू हो गई थी. मंगलवार को उन्होंने चारबाग स्थित एमसीटी ट्रेवेल एजेंसी में तत्काल के ‌लिए सम्पर्क किया. यहां एजेंट ने उन्हें कुशीनगर एक्सप्रेस में तत्काल कोटे की सीट दिलवा दी. इससे ये तो तय है कि त्यौहार पर तत्काल कोटे की सीटों में दलाल सेंध लगा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो मंगलवार को तत्काल कोटे की सीटों में 200 से अधिक सीटों की सेंधमारी दलालों ने कर ली.



रिजर्वेशन के टिकट पर जनरल में सफर :दिल्ली, मुंबई से लखनऊ आने वाली ट्रेनों के वे यात्री जिनके पास काउंटर से बनवाए हुए रिजर्वेशन के वेटिंग टिकट थे वे जनरल क्लास में यात्रा कर पहुंचे. लखनऊ जंक्‍शन पर पहुंची पुष्पक एक्सप्रेस और चारबाग पर आई लखनऊ मेल, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में ऐसे यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा रही. इन पैसेंजर्स के पास काउंटर के वेटिंग रिजर्वेशन टिकट थे और उन्हें यात्रा जनरल कोच में करनी पड़ी.

स्टेशन, न ट्रेन, कहीं पैर रखने की जगह नहीं :लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन, लखनऊ जंक्‍शन, गोमतीनगर और ऐशबाग रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की खासी भीड़ रही. ट्रेनों के अंदर पैर रखने की जगह तक नहीं रह गई. एसी कोच तक में जनरल के यात्रियों का कब्जा रहा. रिजर्वेशन पर सफर करने वाले पैसेंजर आरपीएफ से शिकायतें दर्ज कराते रहे, लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हुई. हालांकि चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्‍शन पर जीआरपी ने भीड़ को कंट्रोल किया.




कल बढ़ेगी और भीड़ :चारबाग, लखनऊ जंक्‍शन समेत अन्य रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में बुधवार को भी भीड़ बढ़ेगी. इसके बाद दीपावली की छुट्टियों व भैया दूज के चलते भीड़ कुछ कम रहेगी. लखनऊ से दिल्ली जाने वाली चेयरकार ट्रेनों में फिलहाल अभी 980 तक सीटें रिक्त हैं. रविवार से दिल्ली, मुंबई की ट्रेनों में फिर से यात्रियों की वापसी का सिलसिला शुरू होगा.

यह भी पढ़ें : लखनऊ: दशहरे पर मुंबई की ट्रेनों में सीटों का टोटा

यह भी पढ़ें : दीपावली से पहले रेलवे ने 32 और स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की

ABOUT THE AUTHOR

...view details