उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कांग्रेस ने इंदिरा फेलोशिप अभियान लॉन्च किया - Congress Shakti Abhiyan - CONGRESS SHAKTI ABHIYAN

कांग्रेस ने यूपी की महिलाओं के लिए "इंदिरा फेलोशिप फॉर वूमेन" अभियान की शुरुआत की है. जानें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने क्या कहा.

मीडिया से मुखातिब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व अन्य.
मीडिया से मुखातिब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व अन्य. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 4, 2024, 4:33 PM IST

Updated : Oct 4, 2024, 4:44 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश की महिलाओं को मुख्य धारा के भारत से जोड़ने के लिए कांग्रेस ने शक्ति अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत समाज के अंदर कामकाजी महिलाओं को आगे लाने के लिए और सम्मान देने के लिए पूरे प्रदेश लेवल पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. किसके तहत कांग्रेस ऐसी महिलाएं जो विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही हैं उन्हें फेलोशिप के माध्यम से आगे बढ़ाएगी.

यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दी है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने इस "इंदिरा फेलोशिप फॉर वूमेन" अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक कमेटी का गठन किया जाएगा. जिसमें एक अध्यक्ष, एक सचिव और एक मीडिया प्रभारी होगा. अजय राय ने कहा कि हमारी नेता प्रियंका गांधी ने नारा दिया था. लड़की हूं लड़ सकती हूं का असर काफी दिखा है. ये इस मिशन के लिए हर जनपद में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. सगठन के लोग गांव गांव जाकर स्ट्रेक्चर खड़ा करेंगे. समाज के अंदर कामकाजी महिलाओं को आगे लाने और सम्मान देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. उन्होंने बताया कि यूपी में अभी तक 12 एक्टिव फेलो हैं. भारत सरकार ने संसद में जो 33 प्रतिशत का जो बिल पास हुआ है. उसको लेकर हम लोग काम करेंगे.



प्रदेश में जंगलराज, कानून व्यवस्था ध्वस्त : अजय राय

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अमेठी में एक परिवार की हत्या हो गई है. जिसमें दो मासूम बच्चियों भी हैं. डेढ़ साल की बच्ची को भी बदमाशों ने गोली मारी है. यह घटना साबित करती है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का क्या हाल है. उन्होंने कहा कि लखीमपुर के वर्तनाम भाजपा विधायक एक कार्यक्रम में मंच से बोलते हैं कि वो दारू पीते हैं. जब भाजपा का चुनाव हुआ विधायक की इस तरह का बयान देगा तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की क्या मानसिकता होगी. प्रदेश में महिलाएं रोने को मजबूर हैं, क्योंकि बुलडोजर ने उनके मकानों को ध्वस्त कर दिया है. सपा के विधायक जाहिद बेग को जबरदस्ती जेल भेज दिया जाता है. आयोध्या में मोईद खान के घर को गिरा दिया गया. जबकि रिपोर्ट में उसका डीएनए मैच नहीं हुआ है.

नवरात्रि जैसे शुभ अवसर पर भी सरकार पाप कर रही :अजय राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि वह गोरखनाथ पीठ में केवल फोटो खींचने और आरती करने के लिए जाते हैं. उन्होंने बुलडोजर की जो कार्रवाई की है क्या गलत साबित होने पर योगी आदित्यनाथ उनके घर बनवाएंगे. उन्होंने कहा कि नवरात्र में योगी सरकार घोर पाप कर रही है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया जाता है. दलित समाज से आया हुआ व्यक्ति राष्ट्रीय पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाता है. बीजेपी इसको पचा नहीं पा रही है. नवरात्र के महीने में बीजेपी को सदबुद्धि मिले हम सब की यही कामना है.


यह भी पढ़ें : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को गैर जमानती वारंट में मिली जमानत, जानिए क्या है मामला

यह भी पढ़ें : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा- यूपी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन सभी 10 सीटें जीतेगा

Last Updated : Oct 4, 2024, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details