उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी आदित्यनाथ रैन बसेरों में ठहरे लोगों में बांटे कंबल, सड़कों पर निकल कर पूछा निराश्रितों का हाल - CM INSPECTED THE NIGHT SHELTERS

सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार रात डीएम और अन्य अधिकारियों के साथ अचानक रैन बसेरों का हाल जानने निकले.

जरूरतमंदों को कंबल देते सीएम योगी आदित्यनाथ.
जरूरतमंदों को कंबल देते सीएम योगी आदित्यनाथ. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 11:01 PM IST

लखनऊ :सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मिल कॉलोनी और लक्ष्मण मेला रोड पर बने रैन बसेरों का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने जरूरतमंदों में कंबल और भोजन बांटा. साथ ही उनका हाल चाल पूछा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी निराश्रितों को ठंड से बचाव और भोजन के इंतजाम करने के दिशा निर्देश भी दिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ाके की ठंड में हर जरूरतमंद को आश्रय उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर व कंबल का इंतजाम हो. साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाए. यदि किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है तो उसे भोजन भी उपलब्ध कराया जाए. इसी की परख के लिए बुधवार रात कड़ाके की ठंड के बीच मुख्यमंत्री अचानक राजधानी लखनऊ के रैन बसेरों का निरीक्षण करने निकले.

मुख्यमंत्री का काफिला सबसे पहले मिल कॉलोनी पहुंचा. जहां उन्होंने प्रवासरत लोगों से कुशलक्षेम जानने के साथ ही आत्मीय संवाद किया. इसके बाद लक्ष्मण मेला रोड की ओर भी गए. अलग-अलग रैन बसेरों में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये लोग ठहरे हुए थे. पूछताछ में पता चला कि कोई डॉक्टर को दिखाने के लिए तो कोई किसी अन्य कार्य से लखनऊ आया था.

मुख्यमंत्री ने उनसे रैन बसेरों में परेशानी के बाबत जानकारी ली. हालांकि सबने व्यवस्था को लेकर संतोषजनक जवाब दिया. रैन बसेरों में ठहरे लोगों का कहना था कि जब योगी जी खुद उनकी सुधि ले रहे हैं तो उन्हें किसी बात की दिक्कत नहीं होगी. रैन बसेरों में मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से जरूरतमंदों में कंबल व भोजन का वितरण भी किया. मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों के बाहर भी जरूरतमंद लोगों में कंबल व भोजन का वितरण कर उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनकी सेवा को प्रतिबद्ध है.


यह भी पढ़ें : महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय की अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में कल भाग लेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ - INTERNATIONAL SEMINAR 2025 AT MGU

यह भी पढ़ें : दिल्ली पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक - CM YOGI ADITYANATH IN DELHI

ABOUT THE AUTHOR

...view details