उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ी गई 16 लाख 49 हजार रुपये की विदेशी सिगरेट, 3 यात्री हिरासत में

FOREIGN CIGARETTES : बैंकाक से बिना सीमा शुल्क चुकाए लाई गई सिगरेट. सामानों की जांच में पकड़ा गया मामला.

पुलिस यात्रियों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस यात्रियों से पूछताछ कर रही है. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 12:14 PM IST

लखनऊ :चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 16 लाख 49 हजार रुपये की विदेशी सिगरेट बरामद की. रविवार रात बैंकाक से लखनऊ पहुंचे अलग-अलग तीन यात्रियों के पास से यह सिगरेट बरामद की गई. इनके सीमा शुल्क भीं नहीं चुकाए गए थे. सीमा शुल्क अधिनियम के तहत सिगरेट को जब्त कर लिया गया. वहीं पकड़े गए यात्रियों से पूछताछ की जा रही है.

चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बैंकाक से रविवार की रात करीब 10ः30 बजे एयर एशिया का एफडी 146 विमान पहुंचा. कस्टम टीम विमान से आए यात्रियों की जांच कर रही थी. इस दौरान तीन यात्री संदिग्ध लगने पर उनके सामानों की जांच शुरू कर दी गई. इस दौरान विदेशी सिगरेट की लगभग 97 हजार स्टिक मिलीं.

बाजार में इनकी कीमत लगभग 16 लाख 49 हजार रुपये है. कस्टम विभाग के अफसरों ने सिगरेट को जब्त कर लिया है. मामले में तीनों यात्रियों को हिरासत में ले लिया गया है. उनसे पूछताछ का जा रही है. चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तस्कर लगातार विदेशी सामान बिना सीमा शुल्क चुकाए लाने का पहले भी कई बार प्रयास कर चुके हैं.

सोना तस्कर विभिन्न तरीकों से सोना लखनऊ एयरपोर्ट पर लाते हैं. पकड़े जाने के बावजूद तस्करों के हौसले बुलंद हैं. कुछ सोना तस्कर लखनऊ एयरपोर्ट से सोना बाहर लेकर जाने में सफल भी हुए हैं. डीआरआई और लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात पुलिस कर्मी भी कुछ सोना तस्करों को पकड़ चुके हैं.

बीते 8 अगस्त को डीआरआई की टीम से 3 किलो सोना और 2 लाख 10 हजार रुपये के अमेरिकी डालर लखनऊ एयरपोर्ट से पकड़ा था. इस मामले में एयरपोर्ट पर तैनात ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ समेत 4 लोगों की गिरफ्तार की गई थी.

यह भी पढ़ें :जींस को अंदर से सिलवा कर युवक शारजाह से ले आया 33 लाख का सोना, वाराणसी एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details