लखनऊ :चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 16 लाख 49 हजार रुपये की विदेशी सिगरेट बरामद की. रविवार रात बैंकाक से लखनऊ पहुंचे अलग-अलग तीन यात्रियों के पास से यह सिगरेट बरामद की गई. इनके सीमा शुल्क भीं नहीं चुकाए गए थे. सीमा शुल्क अधिनियम के तहत सिगरेट को जब्त कर लिया गया. वहीं पकड़े गए यात्रियों से पूछताछ की जा रही है.
चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बैंकाक से रविवार की रात करीब 10ः30 बजे एयर एशिया का एफडी 146 विमान पहुंचा. कस्टम टीम विमान से आए यात्रियों की जांच कर रही थी. इस दौरान तीन यात्री संदिग्ध लगने पर उनके सामानों की जांच शुरू कर दी गई. इस दौरान विदेशी सिगरेट की लगभग 97 हजार स्टिक मिलीं.
बाजार में इनकी कीमत लगभग 16 लाख 49 हजार रुपये है. कस्टम विभाग के अफसरों ने सिगरेट को जब्त कर लिया है. मामले में तीनों यात्रियों को हिरासत में ले लिया गया है. उनसे पूछताछ का जा रही है. चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तस्कर लगातार विदेशी सामान बिना सीमा शुल्क चुकाए लाने का पहले भी कई बार प्रयास कर चुके हैं.