उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ बार एसोसिएशन चुनाव: रमेश प्रसाद तिवारी अध्यक्ष व ब्रजभान सिंह बने महामंत्री, कल भी होगी काउंटिंग - LUCKNOW BAR ASSOCIATION ELECTION - LUCKNOW BAR ASSOCIATION ELECTION

लखनऊ बार एसोसिएशन चुनाव के नतीजे मंगलवार को आ गए हैं. (LUCKNOW BAR ASSOCIATION ELECTION) रमेश प्रसाद तिवारी अध्यक्ष तो महामंत्री पद पर बृजभान सिंह भानु ने चुनाव में जीत दर्ज की है.

लखनऊ बार एसोसिएशन चुनाव
लखनऊ बार एसोसिएशन चुनाव (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 9:05 PM IST

लखनऊ : राजधानी में सोमवार को हुए लखनऊ बार एसोसिएशन चुनाव के मंगलवार को नतीजे आ गए. अध्यक्ष पद के लिए रमेश प्रसाद तिवारी और ब्रजभान सिंह भानु महामंत्री पद पर चुनाव जीत गए हैं, वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर भूपेंद्र मणि सिंह को जीत मिली है.



तीन दिन तक चलेगी काउंटिंग :दरअसल, सोमवार को हुए चुनाव में 3726 मत में से कुल 2226 वोट पड़े थे. इस बार अध्यक्ष पद के लिए कुल 6 प्रत्याशी मैदान में थे, वहीं 93 अधिवक्ताओं ने अलग-अलग पदों पर चुनाव लड़ा था. वोटों की गिनती 10, 11 और 12 सितंबर तीन दिनों तक चलेगी. मंगलवार को अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए मतगणना हुई. अध्यक्ष पद के लिए जय प्रकाश सिंह, अमरवीर प्रसाद श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रसाद शुक्ल, केदार सिंह, राजेंद्र कुमार शर्मा और रमेश प्रसाद तिवारी मैदान में थे, जबकि महामंत्री पद के लिए बृजभान सिंह 'भानु', और जितेंद्र सिंह यादव 'जीतू' के बीच लड़ाई थी.


अध्यक्ष पद के लिए ये थे उम्मीदवार :जय प्रकाश सिंह (जेपी सिंह), राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला, अमरवीर प्रसाद श्रीवास्तव, केदार सिंह, राजेन्द्र कुमार शर्मा व रमेश प्रसाद तिवारी


उपाध्यक्ष (वरिष्ठ) के पद के लिए :मिथिलेश अवस्थी, भूपेन्द्र मणि सिंह, कमल किशोर यादव, बीरेन्द्र मिश्रा 'सौरभ', शिव कुमार मिश्रा, यज्ञ मणि दीक्षित, यतीश्वर चन्द्र 'ईश्वर'


उपाध्यक्ष (मध्य) पद के लिए :आशीष गुलाटी, बृजेश कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा 'कल्लन मिश्रा', धीरेंद्र कुमार सिंह, अविनाश दीक्षित, दुर्गेश कुमार राजपूत, राघवेंद्र नाथ मिश्रा, राजेश कुमार वर्मा, राम मिलन यादव, राम नाथ, सौरभ कुमार शुक्ला, सुरेंद्र सिंह यादव

यह भी पढ़ें : एक वकील की पाकिस्तान से लखनऊ तक की कहानी, सुनिए बेटे की जुबानी

यह भी पढ़ें : लखनऊ बार एसोसिएशन का मतदान सम्पन्न, आज होगी मतों की गिनती

ABOUT THE AUTHOR

...view details