लखनऊ : राजधानी में सोमवार को हुए लखनऊ बार एसोसिएशन चुनाव के मंगलवार को नतीजे आ गए. अध्यक्ष पद के लिए रमेश प्रसाद तिवारी और ब्रजभान सिंह भानु महामंत्री पद पर चुनाव जीत गए हैं, वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर भूपेंद्र मणि सिंह को जीत मिली है.
तीन दिन तक चलेगी काउंटिंग :दरअसल, सोमवार को हुए चुनाव में 3726 मत में से कुल 2226 वोट पड़े थे. इस बार अध्यक्ष पद के लिए कुल 6 प्रत्याशी मैदान में थे, वहीं 93 अधिवक्ताओं ने अलग-अलग पदों पर चुनाव लड़ा था. वोटों की गिनती 10, 11 और 12 सितंबर तीन दिनों तक चलेगी. मंगलवार को अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए मतगणना हुई. अध्यक्ष पद के लिए जय प्रकाश सिंह, अमरवीर प्रसाद श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रसाद शुक्ल, केदार सिंह, राजेंद्र कुमार शर्मा और रमेश प्रसाद तिवारी मैदान में थे, जबकि महामंत्री पद के लिए बृजभान सिंह 'भानु', और जितेंद्र सिंह यादव 'जीतू' के बीच लड़ाई थी.
अध्यक्ष पद के लिए ये थे उम्मीदवार :जय प्रकाश सिंह (जेपी सिंह), राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला, अमरवीर प्रसाद श्रीवास्तव, केदार सिंह, राजेन्द्र कुमार शर्मा व रमेश प्रसाद तिवारी
उपाध्यक्ष (वरिष्ठ) के पद के लिए :मिथिलेश अवस्थी, भूपेन्द्र मणि सिंह, कमल किशोर यादव, बीरेन्द्र मिश्रा 'सौरभ', शिव कुमार मिश्रा, यज्ञ मणि दीक्षित, यतीश्वर चन्द्र 'ईश्वर'