उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनेश्वर मिश्र पार्क में गुलाब की 2200 प्रजातियों के पौधे लगेंगे, रोज फेस्टिवल का होगा आयोजन

Janeshwar Mishra Park Lucknow : लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने गुलाब वाटिका को उच्चीकृत करने के निर्देश दिए हैं.

निरीक्षण करते एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार व अन्य.
निरीक्षण करते एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार व अन्य. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 13 hours ago

लखनऊ : गोमतीनगर विस्तार स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में विकसित गुलाब वाटिका जल्द ही देश के सर्वश्रेष्ठ रोज गार्डेन में शुमार होगी. इसके लिए वाटिका में गुलाब की 2200 से अधिक देसी-विदेशी प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे. यह देश में गुलाब की अलग-अलग किस्मों का सबसे बड़ा कलेक्शन होगा. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने रोज गार्डेन का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं को उच्चीकृत करने के निर्देश दिए हैं.

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के अनुसार जनेश्वर मिश्र पार्क में गेट नंबर-6 के पास लगभग चार एकड़ क्षेत्रफल में राष्ट्रीय स्तर की गुलाब वाटिका विकसित है. यहां गुलाब की 1500 से अधिक देसी व विदेशी प्रजातियों के पौधे हैं. इसमें एक तरफ विदेशी प्रजाति के पौधे रोपित किए गए हैं. दूसरी तरफ देसी प्रजाति (डोमेशियाना) के पौधे लगाए गए हैं. वाटिका में अब पौधोें की संख्या में बढ़ोतरी करते हुए गुलाब की लगभग 2200 प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे. जिससे देश भर के सभी रोज गार्डेन में गुलाब का सबसे बड़ा कलेक्शन लखनऊ में होगा.


साथ ही वाटिका में सुविधाओं को उच्चीकृत करते हुए हाॅर्टीकल्चर के आकर्षक कार्य कराए जाएंगे. जिससे गार्डेन की सुंदरता और अधिक बढ़ जाएगी. पाथ-वे के किनारे आकर्षक डिजाइन की बेंच लगाकर सुरक्षा के लिए फेन्सिंग कराई जाएगी. इसके अलावा फसाड लाइटों का कार्य कराया जाएगा. जिसकी रोशनी गुलाब के फूलों की रंगत बढ़ाएगी. बच्चों व युवाओं को गुलाब वाटिका से जोड़ने के लिए जनेश्वर मिश्र पार्क में रोज फेस्टिवल का आयोजन कराया जाएगा. जिसके लिए सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

दिसंबर में तैयार हो जाएगा पंपिंग स्टेशन :एलडीए उपाध्यक्ष ने जनेश्वर मिश्र पार्क व जी-20 रोड के बीच निर्मित किए जा रहे पंपिंग स्टेशन का भी निरीक्षण किया. इसमें अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि नौ करोड़ रुपये की लागत से 400 किलोलीटर क्षमता का पंपिंग स्टेशन बनाया जा रहा है. इसमें सिविल कार्य काफी हद तक पूरा हो गया है और पंपिंग स्टेशन में लगाए जाने वाले उपकरण भी आ गए हैं. इस पर उपाध्यक्ष ने दिसंबर तक कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं.


जाॅगर्स पार्क : ठेकेदार पर 2 लाख का जुर्माना


एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बसंत कुंज योजना स्थित जाॅगर्स पार्क का भी निरीक्षण किया. पार्क में हाॅर्टीकल्चर व अनुरक्षण का कार्य संतोषजनक न मिलने पर उपाध्यक्ष ने कार्यदायी संस्था मेसर्स श्री साईं शक्ति पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही टाॅयलेट ब्लाॅक व बाउन्ड्रीवाॅल आदि की मरम्मत व रंगाई पुताई, हाॅर्टीकल्चर, साइनेज बोर्ड व विद्युत सम्बंधी कार्यों का एस्टिमेट तैयार कराकर तत्काल कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा पार्क में पुराने टूटे हुए झूलों को बदलने के साथ ओपन जिम विकसित करने को कहा है. निरीक्षण में सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह समेत सम्बंधित जोनल अधिकारी व अभियंता शामिल रहे.

यह भी पढ़ें : जनेश्वर मिश्र पार्क में अब बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकेंगे नौका प्रेमी

यह भी पढ़ें : जनेश्वर मिश्र पार्क में एंट्री : एक घंटे बढ़ाई गई समय सीमा, अब रात 10 बजे तक खुलेगा - Janeshwar Mishra Park Lucknow

ABOUT THE AUTHOR

...view details