झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लिव इन में रह रहे प्रेमी को दूसरी लड़की से हुआ प्यार, प्रेमिका की कर दी हत्या - GIRL SKELETON RECOVERED IN KHUNTI

खूंटी में एक युवती की हत्या कर दी गई. हत्या उसके प्रेमी ने ही की है. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

girl-skeleton-was-recovered-from-forest-in-khunti
जंगल में छानबीन करती पुलिस (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 26, 2024, 12:30 PM IST

खूंटी:जिले की जरियागढ़ पुलिस ने रविवार को जोजोदाग गांव स्थित भगवान पांजी टोंगरी के घने जंगल से युवती का कंकाल बरामद किया. घटनास्थल से युवती की तस्वीर बरामद हुई, जिससे प्रेम प्रसंग में हत्या होने का खुलासा हुआ. पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

दरअसल,रविवार को ग्रामीणों के द्वारा जरियागढ़ पुलिस को सूचना मिली कि जोजोदाग गांव स्थित भगवान पांज डोंगरी के पास एक आदमी की खोपड़ी, काले रंग के बैग में कपड़ा, आधार कार्ड की फोटो कॉपी और एक युवती का फोटो देखा गया. सूचना पर जरियागढ़ पुलिस घटनास्थल पहुंची और बरामद सारी चीजें जांच के लिए खूंटी भेजी. युवती की फोटो से उसकी पहचान हुई. वो लापुंग थाना क्षेत्र के मलगो पतराटोली गांव की रहने वाली थी. उसका नाम गांगी कुमारी है.

इसके बाद तोरपा डीएसपी ख्रीस्टोफर केरकेट्टा, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी राजू कुमार व सशस्त्र पुलिस बल ने इसकी सूचना युवती के परिजनों को दी. युवती के परिजनों के द्वारा जोजोदाग के युवक नरेश भेंगरा, पिता मोहर भेंगरा पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई. जरियागढ़ पुलिस के द्वारा आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.

प्रारंभिक जांच में आरोपी ने पुलिस को बताया कि गांगी कुमारी के साथ वह लिव इन में रहता था और वह उसे लेकर तमिलनाडु गया हुआ था. वहां कई दिनों तक साथ में रहने के बाद वह सीधे रांची लौटा और घूमने फिरने के बाद युवती को लेकर जरियागढ़ स्थित जंगल ले गया, जहां युवती की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. आरोपी प्रेमी ने पुलिस को यह भी बताया कि सिमडेगा की एक युवती से उसका अफेयर चल रहा था और गांगी कुमारी उसके लिए रोड़ा बनी हुई थी, जिसके कारण उसकी हत्या कर दी.

मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर अशोक सिंह ने कहा कि घटनास्थल से बरामद युवती के दस्तावेजों से हत्याकांड का खुलासा हुआ. उन्होंने बताया कि जिस स्थल से युवती का कंकाल बरामद किया गया, वहां से गांव की दूरी अधिक है, जिसके कारण किसी को भनक नहीं लगी. क्षेत्र में लगातार दुर्गंध से ग्रामीण परेशान थे, रविवार को ग्रामीणों को जब ज्यादा दुर्गंध आने लगा तो जंगल की तरफ गए तो देखा कि एक शव सड़ी गली अवस्था में पड़ा है. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी.

ये भी पढ़ें:चाईबासा में नक्सलियों की करतूत, धारदार हथियार से की दो लोगों की निर्मम हत्या

ये भी पढ़ें:पलामू में स्वास्थ्य सहिया की गला रेतकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details