दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में अवैध संबंध के शक में प्रेमी ने किया महिला की हत्या, पुलिस ने आरोपी को दबोचा - MURDER IN ILLICIT RELATIONSHIP

घर में घुसकर विधवा महिला की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

अवैध संबंध के शक में हत्या
अवैध संबंध के शक में हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 17, 2024, 2:52 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के कलोंदा गांव में घर में घुसकर एक विधवा महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. अवैध संबंधों के चलते महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, कलोंदा गांव में मृतक महिला के पति की लगभग पांच वर्ष पहले बीमारी से मौत हो गई थी. महिला के पांच बच्चे है और सभी गांव में ही रह रहे है. मृतक महिला आरोपी की रिश्ते में चाची लगती है. महिला का आरोपी के साथ कई सालों से अवैध संबंध था. आरोपी को जानकारी हुई की मृतक महिला का किसी अन्य पुरुष से भी प्रेम प्रसंग चल रहा है. जिसके चलते आरोपी प्रेमी ने घर में घुसकर महिला की चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी.

जारचा थाना प्रभारी सुमनेश विकल ने बताया कि बीती शनिवार देर रात कलोंदा गांव में एक विधवा महिला की हत्या की सूचना प्राप्त हुई. जिसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला अपने ही घर में मृत अवस्था में मिली. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू की. जानकारी में पुलिस को पता चला कि महिला का उसके परिवार के ही रिश्ते में एक व्यक्ति से अवैध संबंध थे. मृतक महिला के द्वारा किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध की आशंका के चलते आरोपी ने महिला की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और चाकू भी बरामद कर लिया है.

आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मृतक महिला से पिछले तीन-चार वर्षो से उसका अवैध संबंध था. कुछ दिनों पहले जानकारी मिली थी कि मृतक महिला का किसी अन्य दूसरे व्यक्ति से भी अवैध संबंध है. जिसके बाद आपस में दोनों का विवाद हो गया. इसी विवाद के चलते बीते शनिवार देर रात महिला के घर पहुंच कर चाकू से गोंद कर हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details