नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक वाहनों का सबसे बड़ा मेला 'ईवी एक्सपो' दिल्ली के प्रगति मैदान में आज से शुरू हो गया. एक्सपो में कई कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहन, पार्ट्स, बैटरी व अन्य उपकरण लेकर आए हैं, जिनकी प्रदर्शनी एक्सपो में लगाई गई है. तीन दिवसीय ईवी एक्सपो का उद्घाटन केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया.
नितिन गडकरी ने उद्घाटन के बाद कहा कि भारतीय ईवी उद्योग अगले पांच वर्षों में तेज रफ्तार से बढ़ने वाला है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 2023-24 में भारत में 30 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल्स रजिस्टर्ड हुए हैं, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी और 6.4 प्रतिशत मार्केट शेयर को दर्शाता है. इस वृद्धि में सबसे बड़ा योगदान इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का है, जिनमें 56 प्रतिशत का हिस्सा है. ये इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 400 से अधिक स्टार्टअप्स द्वारा की जा रही है.
भारत इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 2030 तक भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार का आकार 20 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचने की संभावना है. इससे पांच करोड़ नए रोजगार उत्पन्न होंगे. इसके अलावा, 2028 तक हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार 8 प्रतिशत तक बढ़ने का अनुमान है.
बता दें, इस वर्ष ईवी एक्सपो का आयोजन प्रगति मैदान के हॉल नंबर 1 और 2 में 20 से 22 दिसंबर तक किया जाएगा. इस एक्सपो का आयोजन एल्टियस ऑटो सॉल्यूशंस कंपनी द्वारा किया जा रहा है, जिसमें अन्य भागीदारों का भी सहयोग है. इस एक्सपो में नई-नई ई-बाइक, ई-रिक्शा, कार और अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रदर्शन किया गया है. ऐसे लोग जो इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाहते हैं या इलेक्ट्रिक वाहनों से संबंधित व्यापार करना चाहते हैं वो ईवी एक्सपो में आकर विभिन्न जानकारी हासिल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: