नई दिल्ली: केंद्रीय राज्य मंत्री और दिल्ली से बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा ने दिल्ली में आयुष्मान योजना नहीं लागू होने पर अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा. केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा है कि पूरे देश भर के अधिकतर राज्यों में आयुष्मान योजना लागू है लेकिन पश्चिम बंगाल और दिल्ली में इस योजना को लागू नहीं किया गया है मैं दिल्ली के मुद्दे पर बात कर रहा हूं. दिल्ली सरकार संजीवनी योजना का एक झूठा वायदा लेकर आई है.
बीजेपी से दुश्मनी हो सकती है, लेकिन दिल्ली की जनता से दुश्मनी क्यों-हर्ष मल्होत्रा
केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा कि इस योजना के अलावा आपने ऐसी कौन सी योजना है जो दिल्ली में लागू की है और आपकी योजना से दिल्लीवासियों को कितना लाभ पहुंचा है उसका आंकड़ा पेश करें. पीएम मोदी का गुणगान न हो इसलिए इसे लागू नहीं किया जाता. जिस योजना की घोषणा कर रहे हैं उसे लेकर बजट में कोई प्रावधान नहीं दिया है बीजेपी से दुश्मनी हो सकती है, लेकिन दिल्ली की जनता का नुकसान करने में जुटे हैं, दुर्भाग्य से 10 साल से आयुष्मान को लागू नहीं किया, मनीष सिसोदिया ने वायदा किया था कि इसे लागू करेंगे.
पंजाब में भी किया था 1000 रुपये महीना देने का वादा-हर्ष मल्होत्रा
केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा है कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने पंजाब में भी महिलाओं को 1000 प्रति महीने देने का वादा किया था लेकिन उसे भी पूरा नहीं किया गया. अब दिल्ली में भी वही वादा कर रहे हैं उनके वादे झूठे हैं. झूठे वादे करते हैं. कोई वादा इन्होंने पूरा नहीं किया. जबकि चुनाव से पहले मनीष सिसोदिया ने भी कहा था कि हम दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू करेंगे लेकिन एक नई योजना संजीवनी योजना लेकर आए हैं जबकि केंद्र सरकार आयुष्मान योजना में 60% पैसा देती है 40% पैसा दिल्ली सरकार को देना है और इस योजना में संजीवनी में तो इनको ही 100% देना है आखिर क्यों इसे यह लागू नहीं कर रहे. दिल्ली के बड़े-बड़े अस्पतालों में जो प्राइवेट हॉस्पिटल है उनमें गरीबों का इलाज हो सकता है लेकिन दिल्ली सरकार चाहती ही नहीं है.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की 'आयुष्मान भारत' को टक्कर देने के लिए केजरीवाल लाए 'संजीवनी', जानें दोनों में क्या है अंतर?
ये भी पढ़ें- 70 साल से ज्यादा उम्र के लोग सिर्फ एक डॉक्यूमेंट से बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, ऐसे करें आवेदन
ये भी पढ़ें- आयुष्मान भारत योजना पर राजी हुई दिल्ली सरकार, स्वास्थ्य विभाग को दिया ये निर्देश, जानिए किसे मिलेगा कितना फायदा?