बिहार

bihar

पानीपत ले जाने के बहाने शादी के 15 दिन बाद बस स्टैंड पर छोड़कर प्रेमी फरार, प्रेमिका पहुंची थाने - Minor Girl cheated in Banka

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 20, 2024, 6:12 PM IST

बिहार के बांका में प्रेमी ने नाबालिग लड़की से न सिर्फ शादी की बल्कि 15 दिन साथ रहने के बाद उसे बस स्टैंड पर छोड़कर फरार हो गया. धोखा देने का मामला तब सामने आया जब वह पानीपत के लिए जा रहे थे. इसी बीच आरोपी प्रेमी ने उसे बस स्टैंड पर ही छोड़ दिया. लड़की काफी देर तक इंतजार करती रही जब वह नहीं लौटा तो उसे अपने साथ हुए धोखे का एहसास हुआ..

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

बांका : बिहार के बांका में एक नाबालिग को बहला-फुसला कर शादी करना और फिर 15 दिन के अंदर उसे छोड़कर भाग जाने का मामला सामने आया है. आरोपी युवक बालिग है और नवादा थाना क्षेत्र के हरचंडी गांव का निवासी है. आरोपी ने हरियाणा ले जाकर उससे मंदिर में शादी भी किया लेकिन 15 दिन बाद उसे छोड़कर फरार हो गया.

नाबालिग लड़की को छोड़कर भागा प्रेमी : लड़की ने बताया कि आरोपी गुलशन ने लड़की को अपने साथ पानीपत ले जाने की बात कही थी. वह जगदीशपुर चौक के पास बस से उतरने के बाद एक किनारे खड़ा करके खुद फरार हो गया. काफी देर बाद जब वह नहीं लौटा तो उसने परिजनों को जानकारी दी. परिजन लड़की को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी युवक पर नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया.

'मंदिर में लगाए थे फेरे' : लड़की के पिता ने कहा कि ''मेरी पुत्री को शादी की नीयत से बहला-फुसला कर अपने साथ लेकर फरार हो गया. इसके बाद लड़के के घर पर कहने के लिए गए तो उल्टे ही गाली-गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया. इस दौरान पता चला कि गुलशन मेरी पुत्री को अपने साथ है पानीपत लेकर फरार हो गया है. जहां दोनों ने एक मंदिर में शादी भी कर ली.''

पीड़िता ने लगाई इंसाफ की गुहार: इस मामले में थाने पहुंचकर पीड़ित किशोरी एवं घर वालों ने न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि ''घटना की जानकारी मिली है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.''

ये भी पढ़ें-किशनगंज में कलयुगी पिता ने नाबालिग बेटी के साथ किया दुष्कर्म, बाजार घुमाने के बहाने ले गया था - Molestation In Kishanganj

ABOUT THE AUTHOR

...view details