राजनांदगांव: जिला पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है. 11जून को एक शख्स को किसी ने पेट्रोल डाल कर जला दिया था. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान शख्स ने 22 जून को दम तोड़ दिया. इस दौरान जांच में पता चला कि मृतक के प्रेमिका के पति ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर उसे जला दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
राजनांदगांव में अवैध संबंध के शक में पत्नी के प्रेमी की जलाकर हत्या - Murder by burning in Rajnandgaon - MURDER BY BURNING IN RAJNANDGAON
राजनांदगांव में अवैध संबंध के शक में एक शख्स ने पत्नी के प्रेमी की जलाकर हत्या कर दी. आरोपी की पत्नी की मानें तो उसका पति अक्सर शक किया करता था. हालांकि दोनों के बीच कोई संबंध नहीं था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 23, 2024, 8:59 PM IST
पत्नी के लव अफेयर पर शक, पति ने प्रेमी को लगाई आग : दरअसल, ये पूरा मामला राजनांदगांव जिला के डोंगरगांव थाना क्षेत्र का है. यहां के कान्हापुरी गांव में 11 जून की रात एक शख्स को किसी ने जिंदा जलाने की कोशिश की थी. आग में शख्स 90 फीसद जल चुका था. आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान 22 जून को उसकी मौत हो गई. इस बीच पुलिस ने जांच तेज कर दी. जांच के दौरान पता चला कि हत्या का आरोपी मृतक पर शक करता था. आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी से मृतक का अवैध संबंध था. इसलिए उसने तैश में आकर 11 जून की रात उसे आग के हवाले कर दिया.
आरोपी गिरफ्तार: इधर, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का कहना है कि पिछले कई सालों से उसकी पत्नी से शख्स का अवैध संबंध चल रहा था. यही कारण है कि घटना वाली रात आरोपी चेहरे पर भभूत लगाकर गया था, ताकि उसकी पहचान न हो सके. वहीं, आरोपी की पत्नी का कहना है कि उसका पति शक करता था. हालांकि ऐसा था नहीं. कई बार समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वो अक्सर शक करता था.फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.