उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर प्यार के बाद मंदिर में रचाई शादी, सपनों की शहजादी की सच्चाई सामने आते ही उड़े होश - love on social media - LOVE ON SOCIAL MEDIA

सोशल मीडिया के माध्यम से प्यार और शादी में फरेब के किस्सों की लंबी फेहरिस्त है, लेकिन युवक युवतियां सबक नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही मामला फिरोजाबाद में सामने आया है. सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद शादीशुदा महिला ने खुद को अनमैरिड बताकर युवक से शादी कर ली. बाद में युवक को सच्चाई पता चली, तो वह सिर पीट रहा है.

सोशल मीडिया पर प्यार के बाद रचाई शादी.
सोशल मीडिया पर प्यार के बाद रचाई शादी. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 31, 2024, 2:56 PM IST

फिरोजाबाद : सोशल मीडिया पर प्रेम और फिर शादी करने वाले युवक को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है. युवक ने जिस युवती को अनमैरिड समझ कर शादी की थी, वह दो बच्चों की मां है. महिला की हकीकत खुलने पर युवक ने किनारा करना चाहा, तो महिला युवक की मां को धमकाने के साथ युवक की हत्या की धमकी दे रही है. बहरहाल पुलिस ने युवक की मां की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार मामला टूण्डला शहर के मधुवन सिटी कॉलोनी का है. यहां रहने वाले लव कुमार की जान पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवती से हुई थी. बातचीत बढ़ने पर उसने चैटिंग शुरू कर दी. चैटिंग धीरे-धीरे प्रेम में तब्दील हो गई और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. महिला का नाम पूजा चौहान बताया जा रहा है और वह हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर की रहने वाली है.

महिला ने लव कुमार को बताया था कि वह अनमैरिड है. लिहाजा पूजा और लव कुमार ने 10 अप्रैल 2024 को मंदिर में शादी कर ली और उसे घर ले आया. युवक की मां धर्मवती ने पुलिस से शिकायत की है कि अब उसे पता चला है कि महिला शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं. महिला के पति का नाम सुनील कुमार है. उसने झूठ बोलकर उनके बेटे को प्रेमजाल में फंसाया और दवाब बनाकर शादी भी कर ली.

महिला की उम्र 38 साल है और उनके बेटे (लव) की उम्र 28 साल है. युवक की मां के मुताबिक महिला उनको और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दे रही है. थाना प्रभारी अनुज कुमार का कहना है कि युवक लव कुमार की मां धर्मवती की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. साक्ष्य संकलन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर प्यार के ट्रैप में फंसकर युवा हो रहे डिप्रेशन का शिकार

यह भी पढ़ें : पोलैंड की महिला को इंस्टा पर झारखंड के युवक से हुआ प्यार, बेटी के साथ चली आई सात समंदर पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details