फिरोजाबाद : सोशल मीडिया पर प्रेम और फिर शादी करने वाले युवक को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है. युवक ने जिस युवती को अनमैरिड समझ कर शादी की थी, वह दो बच्चों की मां है. महिला की हकीकत खुलने पर युवक ने किनारा करना चाहा, तो महिला युवक की मां को धमकाने के साथ युवक की हत्या की धमकी दे रही है. बहरहाल पुलिस ने युवक की मां की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार मामला टूण्डला शहर के मधुवन सिटी कॉलोनी का है. यहां रहने वाले लव कुमार की जान पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवती से हुई थी. बातचीत बढ़ने पर उसने चैटिंग शुरू कर दी. चैटिंग धीरे-धीरे प्रेम में तब्दील हो गई और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. महिला का नाम पूजा चौहान बताया जा रहा है और वह हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर की रहने वाली है.
महिला ने लव कुमार को बताया था कि वह अनमैरिड है. लिहाजा पूजा और लव कुमार ने 10 अप्रैल 2024 को मंदिर में शादी कर ली और उसे घर ले आया. युवक की मां धर्मवती ने पुलिस से शिकायत की है कि अब उसे पता चला है कि महिला शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं. महिला के पति का नाम सुनील कुमार है. उसने झूठ बोलकर उनके बेटे को प्रेमजाल में फंसाया और दवाब बनाकर शादी भी कर ली.