उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में लव जिहाद: सरफराज राजा बनकर किशोरी को प्रेम जाल में कर रहा था रेप, शादी की बात पर खुला राज - LOVE JIHAD - LOVE JIHAD

आगरा में मुस्लिम युवक हिंदू नाम रखकर किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया. शादी का दबाव बनाने पर असली चेहरा सामने आ गया.

आगरा में लव जिहाद.
आगरा में लव जिहाद. (Photo Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 13, 2024, 10:19 PM IST

आगरा: ताजनगरी में लव जिहाद का मामला सामने आया है. मुस्लिम युवक ने नाम बदल कर हिंदू समाज की नाबालिग से दोस्ती की. आरोपी ने खुद को हिंदू बताकर पहले किशोरी को प्रेम जाल में फंसाया. शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी ने धर्म बदलकर किशोरी पर शादी का दबाव बनाया तो आरोपी की हकीकत सामने आई. किशोरी और उसके परिजन भी हैरान रह गए. आरोपी ने किशोरी और परिजन को जान से मारने की धमकी दी. इस पर पीड़ित परिवार ने हिंदूवादी संगठन से मदद की गुहार लगाई. जिस पर आरोपी के खिलाफ गुरुवार को छत्ता थाना में शिकायत दी गई. जिस पर पुलिस ने दुष्कर्म और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

छत्ता थाना क्षेत्र निवासी किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता का पांच साल पहले निधन हो गया था. मां दूसरे के घरों में झाडू, पोंछा और बर्तन साफ करके परिवार का खर्च चलाती है. मैं स्कूल जाती हूं. टयूशन भी पढ़ने जाती हूं. इसी दौरान करीब एक साल पहले राज उर्फ राजा से दोस्ती हुई फिर दोनों मिलने लगे. राज ने उससे प्यार का इजहार किया. इसके बाद शादी करने का झांसा दिया. आरोपी ने उसके बाद दुष्कर्म किया.


धर्म बदलकर शादी करने की कहा तो खुला भेद
किशोरी ने पुलिस को बताया कि जब भी राज से शादी की कहती तो वो टाल देता. उसे बुलाकर दुष्कर्म करता लेकिन शादी की बात टाल देता. एक दिन राज ने कहा कि शादी करने के लिए उसे धर्म बदलना होगा. इस्लाम कबूल करना होगा, तभी शादी करेगा. इस पर उसकी हकीकत सामने आई. आरोपी का नाम राज नहीं, उसका असली नाम सरफराज है. इस किशोरी ने उससे दूरी बनाना शुरू कर दिया. पीड़िता और परिजनों ने आरोपी सरफराज उर्फ राज से कहा किबालिग होने पर शादी करेंगे. जिस पर उसने धमकाना शुरू कर दिया. जान से मारने की धमकी दी.


हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने छत्ता थाने में तहरीर दी
पीड़िता और परिजन ने हिंदूवादी संगठन से मदद की गुहार लगाई. लव जिहाद का मामला होने पर हिंदूवादी संगठन ने पीड़िता की मदद के लिए छत्ता थाना लेकर पहुंचे. जहां पर पीड़िता के भाई ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी. छत्ता थाना प्रभारी निरीक्षक हंसराज भदौरिया ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details