लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लव जिहाद गैंग एक बार फिर से एक्टिव हैं. इस बार गैंग के सदस्यों ने टारगेट करने का नया तरीका अख्तियार किया है. गैंग के सदस्य सोशल मीडिया के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर और फेमस होने की उतावली लड़कियों को टारगेट कर रहे हैं. बीते कुछ महीनों में कानपुर और मेरठ में कई ऐसे मामले सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी है.
यूपी में लव जिहाद का खेल. (Photo Credit-Etv Bharat) सेलिब्रेटी बनाने का देते हैं झांसा :मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि जागृति विहार की रहने वाले 15 वर्षीय नाबालिग से जीशान नामक युवक ने पहले सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की. इसके बाद जिशान ने नाबालिग को यू ट्यूब व इंस्टाग्राम में फेमस करने का झांसा दिया और बाद में अगवा कर ले गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो कई चौकाने वाले खुलासे हुए.
जिशान का सोशल मीडिया अकाउंट खंगालने पर सामने आया कि वह कई हिन्दू लड़कियों से चैट करता था. उन लड़कियों को उसने सोशल मीडिया सेलिब्रेटी बनाने का झांसा भी दे रखा था. उसने कई हिन्दू लड़कियों की व्यक्तिगत वीडियो बना रखे थे. जिनके आधार पर वह उनका शोषण भी करता था. जिशान अकेले इस काम में नहीं था, बल्कि उसके गैंग में कई और लोग भी शामिल हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.
माथे पर तिलक, हाथ में कलावा बांध कर बनाते हैं बेवकूफ :मेरठ की ही तरह कानपुर में भी लव जिहाद गैंग हिन्दू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर उनका धर्म परिवर्तन करवा रहा है. कानपुर के डीसीपी आरएस गौतम ने बताया कि शहर में फैज नाम के युवक ने खुद को हिन्दू बता एक लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसका धर्म परिवर्तन करने की कोशिश की. कानपुर के काकादेव थाने में मुकदमा दर्ज हुआ और फैज को गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ में सामने आया कि कानपुर में भी लव जिहाद टाइप का गैंग एक्टिव है, जिनके सदस्य माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बांध कर स्कूल कॉलेजों के बाहर घूमते रहते हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी हिन्दू नाम से प्रोफाइल बना कर लड़कियों से दोस्ती करते है. इसके बाद उन्हें अपने प्रेम जाल में फंसा कर धर्म परिवर्तन करवाते हैं. इस गैंग में भी कई लोगों के शामिल होने का पता चला है. गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं.
शर्त लगा कर दिया जा रहा टारगेट : सूत्रों के मुताबिक जांच में यह भी सामने आया है कि इस गैंग के सदस्य लड़कियों से दोस्ती करने के बाद उनके साथ शारीरिक संबंध बनाकर उनका अश्लील वीडियो बनाते हैं. इसके बाद उसी के आधार पर ब्लैकमेल कर उनका धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश करते हैं. मेरठ और कानपुर पुलिस की जांच में सामने आया है कि ये सभी लव जिहाद गैंग के युवक एक दूसरे को टारगेट ढूंढ कर देते हैं और इस बात का शर्त भी लगाते हैं कि कौन कितनी हिन्दू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाता है. हालांकि इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी डाटा देने से इनकार कर रही है.
यह भी पढ़ें : यूपी में लव जिहाद, मोइन ने अंश बनकर की फेसबुक पर दोस्ती फिर किया रेप
यह भी पढ़ें : हिंदू किशोरी को भगाकर किया निकाह, परिजनों से बोला- गर्भवती हो जाएगी तब भेज दूंगा