बालोद:रविवार को पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में बालोद जिले के 550 मतदान केंद्रों में लगभग 80 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां पर 5 जिला पंचायत सीट भाजपा के खाते में आई और जनपद की बात करें तो गुरूर जनपद में 18 बीजेपी और दो कांग्रेस को मिली. एक जगह निर्दलीय ने बाजी मारी. गुण्डरदेही जनपद में बीजेपी 10, कांग्रेस 10 और 4 अन्य ने बाजी मारी.
पूर्व गृहमंत्री के भतीजे को हार:नगरीय निकाय चुनाव के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी कमल खिला. बालोद की जिला और जनपद पंचायत की सीटों में बीजेपी अधिकृत प्रत्याशी ही जीते हुए नजर आए. गुरूर जनपद में भाजपा ने 21 सीटों में से 18 सीटों पर कब्जा किया. प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री के भतीजे तोषण साहू को भाजपा के दुर्गानंद साहू ने हरा दिया. दुर्गानंद साहू ने एक हजार 20 वोटों के बड़े अंतर से पूर्व गृह मंत्री के भतीजे को हराया. यह भाजपा की सबसे बड़ी जीत बताई जा रही है.
बालोद पंचायत चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)
गुरुर ब्लॉक से कांग्रेस का अस्तित्व खत्म करने का दावा: तोषण साहू को हराने के बाद दुर्गानंद साहू ने कहा जो जीत हासिल हुई है वो मेरे क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत है. यहां के मतदाताओं की जीत है. कांग्रेस का भ्रष्टाचार का कार्यकाल रहा है. इसी वजह से कांग्रेस का आज ये स्थिति है. गुरुर ब्लॉक में पूर्व गृह मंत्री के भतीजे को हराकर ये साबित कर दिया है कि अब कांग्रेस का अस्तित्व खत्म हो जाएगा.
पूर्व गृहमंत्री के भतीजे को पंचायत चुनाव में हराया (ETV Bharat Chhattisgarh)
उपाध्यक्ष के पद पर नजर: दुर्गानंद साहू ने जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष को हराया है. यहां पर हराने के साथ ही उनकी दावेदारी उपाध्यक्ष के सीट पर मानी जा रही है. अध्यक्ष पद के लिए यहां महिला सीट आरक्षित है. जिसके लिए रुक्मणि गंजीर का नाम सामने आ रहा है. वहीं उपाध्यक्ष के सीट के लिए दुर्गानंद साहू का नाम प्रमुखता से रखा जा रहा है.