उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर विश्वविद्यालय परिसर में महिला सहायक प्रवक्ता के घर में घुसकर लूट, विरोध करने पर चाकू से धमकाया - Loot in Kanpur University

मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी देर छानबीन की लेकिन, उन्हें कुछ भी हाथ नहीं लगा. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Etv Bharat
कानपुर विश्वविद्यालय परिसर में महिला सहायक प्रवक्ता के घर में घुसकर लूट (Photo Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 17, 2024, 4:29 PM IST

कानपुर: शहर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय परिसर में हाईटेक सिक्योरिटी के बाद भी मंगलवार की सुबह नकाबपोश बदमाश ने शिक्षा विभाग में महिला सहायक प्रवक्ता के घर के अंदर घुसकर उसकी गर्दन पर चाकू रखकर जेवर नगदी लैपटॉप समेत कई अन्य चीज लूट ली. पीछा करने पर बदमाश ने पास में ही खड़े उनके बेटे को मारने की धमकी दी और फिर वहां से फरार हो गया.

पीड़िता द्वारा इस पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी देर छानबीन की लेकिन, उन्हें कुछ भी हाथ नहीं लगा. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कानपुर विश्वविद्यालय में शिक्षा विभाग में सहायक प्रवक्ता के पद पर कार्यरत कल्पना अग्निहोत्री सीएसजेएमयू में टाइप 3 आवास विकास के फ्लैट नंबर 4 में रहती हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 6:00 बजे के आसपास जब वह अपने फ्लैट पर थी तभी नकाबपोश बदमाश उनके फ्लैट में घुस आया. उसने फ्लैट में घुसते ही उनके गले पर चाकू लगा दिया.

इसके बाद उन्हें धमकाकर लैपटॉप मोबाइल फोन नकदी समेत कई अन्य चीज लूट ली. जब इसका विरोध करते हुए शोर मचाना शुरू किया तो बदमाश ने उनके बेटे पर चाकू लगा दिया और कहा कि अगर शोर मचाया तो वह उनके बच्चे को मार देगा.

इसके वह लूट का सामान लेकर मौके से फरार हो गया. पीड़िता के द्वारा इस पूरे मामले को लेकर कल्याणपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

विश्वविद्यालय के अंदर ही स्थित है एसीपी और एडीसीपी का ऑफिस:विश्वविद्यालय परिसर के अंदर घुसकर लूटपाट की घटना के बाद से विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं. कानपुर विश्वविद्यालय के अंदर जब भी कोई व्यक्ति प्रवेश करता है तो उसकी सिक्योरिटी गार्ड्स के द्वारा बाकायदा चेकिंग की जाती है. उससे पूछा जाता है कि आखिर वह कहां जा रहा है.

इन सब से भी अलग हटकर देखा जाए तो इसी विश्वविद्यालय परिसर के अंदर एसीपी पश्चिम और एडीसीपी पश्चिम का कार्यालय भी है. दवा यह किया जाता है कि विश्वविद्यालय परिसर में जगह-जगह कैमरे लगे हुए हैं. ऐसे में नकाबपोश द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद यहां से भाग जाना सुरक्षा व्यवस्था पर कई तरह के सवाल खड़ा करता है.

मामले में कल्याणपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को भी खंगला जा रहा है. इसके साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए सर्विलांस सहित के टीम में भी लगाई गई है जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःपहले दर्ज कराई रेप की FIR, फिर पति-पत्नी ने मिलकर मांगे पैसे, ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने की आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details