दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के कृष्णा नगर में बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में की लाखों की लूट, इलाके में मचा हड़कंप - loot in jewellery shop - LOOT IN JEWELLERY SHOP

शाहदरा जिले में तीन हथियारबंद बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप को लूटकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस टीम सीसीटीवी के जरिए बदमाशों की पहचान करने की कोशिश में जुट गई है.

ज्वेलरी शॉप लूट
ज्वेलरी शॉप लूट

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 6, 2024, 1:59 PM IST

नई दिल्ली: शाहदरा जिला के कृष्ण नगर इलाके में तीन हथियारबंद बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश ज्वेलरी शॉप मालिक और स्टाफ को बंदूक दिखाकर लाखों की ज्वेलरी और कैश लूट कर फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कृष्णा नगर थाना पुलिस की टीम ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे बदमाशों की पहचान हो सके.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात को कृष्णा नगर के ए ब्लॉक स्थित जय पारस नाम की ज्वेलरी शॉप में तीन हथियारबंद बदमाश घुस गए और शॉप पर मौजूद दुकानदार और उनके स्टाफ को बंदूक दिखाकर बंधक बना लिया. इस दौरान करीब 1 लाख कैश और लाखों रुपये की ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए. दुकानदार ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कृष्णा नगर थाना पुलिस टीम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित के बयान पर क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया. पुलिस का कहना है कि पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहें है ताकि बदमाशों की पहचान हो सके.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में पुलिस का बड़ा एक्शन, शाहदरा, त्रिलोकपुरी, पांडव नगर समेत कई इलाकों से बदमाश गिरफ्तार

वहीं, कारोबारी का कहना है कि ज्वेलरी शॉप में हुई इस लूट की वारदात से कृष्णानगर के दुकानदारों में रोश है. जिस तरीके से भरे बाजार में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इससे साफ है कि बदमाशों में पुलिस का डर नहीं रह गया है. पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेनी चाहिए. साथ ही इस तरीके की वारदात दोबारा ना हो यह भी सुनिश्चित करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में बदमाशों का आतंक, पॉश इलाके प्रीत विहार में बंदूक की नोक पर वकील के घर में लूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details