सिवान : बिहार के सिवान में बदमाशों ने मिर्ची पाउडर आंख में झोंककर लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. लूट तब हुई जब एक फाइनेंस कर्मी बैग में 9 लाख रुपए लेकर बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच पर कैश जमा करने के लिए जा रहा था. तभी बाइक पर बैठते ही बदमाशों ने उसके ऊपर मिर्ची पाउडर से अटैक कर दिया.
मिर्ची पाउडर डालकर लूटे 9 लाख : आंख में मिर्ची का पाउडर पड़ते ही जलन से आंखे लाल हो गईं. जब तक वो कुछ समझ पाता तब तक नकाबपोश बदमाश बैग लेकर 9 दो 11 हो चुके थे. प्राण गढ़ी मुहल्ले में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. शोर मचाने पर लोग जुटे. इधर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश कर रही है. सभी बदमाशों को रेलवे ट्रैक की ओर भागते देखा गया था.