मोतिहारी :बिहार के पूर्वी चंपारण में एक बार फिर से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. जिला के नगर थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने प्राइवेट कंपनी कर्मी को गोली मारकर दस लाख रुपये और बाइक लूट लिया. लूटने के बाद अपराधी फरार हो गए. गोली कर्मी के पेट में लगी है. जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मोतिहारी में गोली मारकर लूट : घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर डीएसपी शिखर चौधरी के साथ नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस आसपास के सीसीटीवी को खंगाल रही है. साथ हीं प्राइवेट कंपनी के अन्य कर्मियों से घटना की जानकारी पुलिस ले रही है. जख्मी युवक की पहचान लखौरा थाना क्षेत्र के नारायण चौक गम्हरिया के रहने वाले अजय कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. घटना नगर थाना क्षेत्र के देवराहा बाबा मंदिर के पास स्थित प्राइवेट कंपनी के ऑफिस के नजदीक की है.
तीन अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम :मिली जानकारी के अनुसार अजय कुमार गुप्ता पिछले पांच महीने से प्राइवेट कंपनी का पैसा बैंक में जमा कराने का काम कर रहा है. बुधवार को वह ऑफिस से लगभग दस लाख रुपया लेकर पंजाब नेशनल बैंक में जमा कराने के लिए निकला था. ऑफिस से बाहर आकर वह अपने बाइक के पास पहुंचा था. उसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधी आए और अजय को गोली मारकर पैसों का बैग लेकर फरार हो गए.
जांघ के हड्डी में फंसी गोली :गोली की आवाज सुनकर लोग दौड़कर आए तो अपराधी फरार हो चुके थे और अजय जख्मी हालत में गिरा हुआ था. कंपनी की कर्मियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और जख्मी अजय को लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. गोली अजय के पेट में लगी है. गोली उसके जांघ के हड्डी में फंस गया है.