बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में 10 लाख की लूट, ऑफिस के सामने गोली मारकर अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम - Loot In Motihari - LOOT IN MOTIHARI

Employee Shot In Motihari : मोतिहारी में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. प्राइवेट कंपनी के कर्मी को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी में गोली मारकर लूट
मोतिहारी में गोली मारकर लूट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 24, 2024, 6:44 PM IST

Updated : Jul 24, 2024, 7:12 PM IST

मोतिहारी :बिहार के पूर्वी चंपारण में एक बार फिर से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. जिला के नगर थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने प्राइवेट कंपनी कर्मी को गोली मारकर दस लाख रुपये और बाइक लूट लिया. लूटने के बाद अपराधी फरार हो गए. गोली कर्मी के पेट में लगी है. जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मोतिहारी में गोली मारकर लूट : घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर डीएसपी शिखर चौधरी के साथ नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस आसपास के सीसीटीवी को खंगाल रही है. साथ हीं प्राइवेट कंपनी के अन्य कर्मियों से घटना की जानकारी पुलिस ले रही है. जख्मी युवक की पहचान लखौरा थाना क्षेत्र के नारायण चौक गम्हरिया के रहने वाले अजय कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. घटना नगर थाना क्षेत्र के देवराहा बाबा मंदिर के पास स्थित प्राइवेट कंपनी के ऑफिस के नजदीक की है.

घटना की जांच करने पहुंची पुलिस. (ETV Bharat)

तीन अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम :मिली जानकारी के अनुसार अजय कुमार गुप्ता पिछले पांच महीने से प्राइवेट कंपनी का पैसा बैंक में जमा कराने का काम कर रहा है. बुधवार को वह ऑफिस से लगभग दस लाख रुपया लेकर पंजाब नेशनल बैंक में जमा कराने के लिए निकला था. ऑफिस से बाहर आकर वह अपने बाइक के पास पहुंचा था. उसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधी आए और अजय को गोली मारकर पैसों का बैग लेकर फरार हो गए.

जांघ के हड्डी में फंसी गोली :गोली की आवाज सुनकर लोग दौड़कर आए तो अपराधी फरार हो चुके थे और अजय जख्मी हालत में गिरा हुआ था. कंपनी की कर्मियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और जख्मी अजय को लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. गोली अजय के पेट में लगी है. गोली उसके जांघ के हड्डी में फंस गया है.

''आठ से दस लाख रुपया लूट की बात सामने आई है. सीसीटीवी जांच के लिए टीम पहुंची हुई है. तीन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. जिस रूट से अपराधी भागे हैं, उस रूट में उनको ट्रेस किया जा रहा है. आवेदन मिलने के बाद हीं लूट की राशि स्पष्ट हो पाएगी. एक राउंड गोली चली है. जख्मी कर्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की जांच की जा रही है और अपराधियों के धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.''- शिखर चौधरी, एएसपी, सदर वन

ये भी पढ़ें :-

मोतिहारी में माइक्रो फाइनांस तो मुजफ्फरपुर में SBI ब्रांच में करने वाले थे लूट, STF और पुलिस ने जाल बिछाकर दबोचा - Three criminal arrested in Motihari

Bank Loot In Motihari : मोतिहारी के बंधन बैंक को अपराधियों ने बनाया निशाना, कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लेकर की लूट

मोतिहारी में हथियारबंद अपराधियों का तांडव, एसबीआई के सीएसपी से ढ़ाई लाख रुपये लूटे

Last Updated : Jul 24, 2024, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details