गया : बिहार के गया में एक बार फिर से अपराधियों का दुस्साहस देखने को मिला है. शेरघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत डाक बंगला के समीप दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी में लूट की गई है. सीएसपी संचालक द्वारा गुरुवार को केंद्र को खोला गया था. इस बीच 11:00 बजे के आसपास बाइक से आए तीन अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया.
अपराधियों में भिड़ा दी पिस्टल :जानकारी के अनुसार, अपराधी ग्राहक बन कर आए थे. अपराधियों ने सीएसपी संचालक शिवभूषण सिंह से पूछा कि हमें कैश निकालना है. इस पर संचालक ने कहा कि अभी कैश नहीं है, यह सुनते ही अपराधियों ने उन्हें पिस्तौल सटा दिया. वहीं स्टाफ को भी हथियार के बल पर कब्जे में लिया. इसके बाद दराज का चाबी लेकर सारे कैश लूट लिए. भागने के क्रम में अपराधियों ने फायरिंग की, जिसमें सीएसपी का स्टाफ बाल-बाल बच गया. फायरिंग करते अपराधी मौके से भाग निकले.
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस :वहीं, घटना की जानकारी होने के बाद शेरघाटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. लूट की घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. हालांकि, किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं, उनके भागने की दिशा में पुलिस छानबीन कर रही है. बताया जाता है, कि तीनों अपराधी बाइक से आए थे. एक ने हेलमेट पहन रखा था, तो दो का चेहरा खुला हुआ था. पुलिस अपराधियों को चिन्हित करने में जुटी हुई है.
''दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी केंद्र से लूट की घटना हुई है. 40 हजार से अधिक की राशि लूटे जाने की बात सामने आ रही है. अपराधियों ने फायरिंग भी की है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.''- शेरघाटी थानाध्यक्ष