बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 21 मार्च को HDFC बैंक में हुए लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है. बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मामले में शामिल तीन अंतरराज्यीय अपराधी को हथियार और पैसों के साथ गिरफ्तार किया है.
21 मार्च को हुई थी लूट: दरअसल, 21 मार्च को नगर थाना क्षेत्र के हरहर महादेव चौक के पास HDFC बैंक में लगभग पांच की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर लगभग 16 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके संबंध में नगर थाना मे कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और जांच शुरू की.
तीन टीमों का किया गया गठन: मामले का उद्भेदन करने के लिए डिप्टी एसपी साइबर के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया था. गठित टीम द्वारा लगातार छापेमारी के दौरान लूट की घटना में संलिप्त तीनों अपराधी नीतिश कुमार उर्फ एलेक्जेंडर, रविरंजन सिंह उर्फ बादशाह और सन्नी कुमार उर्फ आशुतोष को भगवानपुर थानान्तर्गत मणिलाल के आम के बगीचा से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया.
1 लाख कैश भी बरामद: इस दौरान तलाशी लेने पर उनके पास से तीन देसी पिस्तौल, 6 जिन्दा कारतूस, एक डोगंल, एक लाख रुपये कैश जब्त किया गया. तीनों गिरफ्तार अपराधी अंतरराज्यीय बैंक लूटेरे थे. पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया. घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं.