डीडवाना-कुचामन.क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हो रही लूट, चोरी और डकैती की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गैंग के 6 बदमाशों सहित कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बदमाश अपने महंगे शौक को पूरा करने और नशे की लत की पूर्ति के लिए लोगों को बंधक बनाकर लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार और एक बाइक भी बरामद की है.
डीडवाना एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि 21 अप्रैल की रात्रि को 6 बदमाशों ने डीडवाना थाना क्षेत्र के कलवानी गांव में घर में अकेली सो रही महिला को बंधक बनाया, इसके बाद उसके पहने हुए गहनों के साथ ही घर में रखे सोने, चांदी के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने एक टीम बनाकर वारदात में शामिल आरोपियों को दस्तयाब करने के लिए जांच शुरू की. पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए बदमाशों तक पहुंच गई.