जयपुर. राजधानी के झोटवाड़ा में पीएनबी की ब्रांच में डकैती की वारदात का पुलिस ने 6 घंटे में खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से हथियार भी बरामद किया है. बैंक में बदमाशों की गोली लगने से घायल हैड कैशियर को थानाधिकारी और एएसआई खून देने पहुंचे.
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पीएनबी की ब्रांच में डकैती की वारदात को अंजाम देने पहुंचे दो बदमाशों ने शुक्रवार सुबह स्टाफ पर फायरिंग कर दी थी. गोली लगने से बैंक का हैड कैशियर नरेंद्र सिंह शेखावत घायल हो गया. जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि नरेंद्र सिंह को खून की जरूरत होने पर विद्याधर नगर थानाधिकारी दिलीप खदाव और एएसआई नरेंद्र सिंह खून देने पहुंचे.
पढ़ें:जयपुर के बैंक में लूट की कोशिश, बदमाशों ने कैशियर को मारी गोली, लोगों के हत्थे चढ़ा एक आरोपी
पर्चा बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज: अस्पताल में नरेंद्र सिंह ने पुलिस को पर्चा बयान में बताया कि वह सुबह करीब 9:46 बजे बैंक पहुंचा और स्ट्रांग रूम के अलार्म को बंद करने गया, तो दो व्यक्ति पहले से मौजूद थे. जैसे ही वह स्ट्रांग रूम खोलने लगा, तो एक बदमाश ने गोली चला दी और दूसरे ने पकड़ लिया. उसे पेट, पीठ और सीने के पास तीन गोलियां लगी हैं. उसके पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.