नई दिल्ली: दीपावली पर घर जाने के लिए लोगों ने ट्रेनों में अभी से टिकट बुक कर ली है. इससे ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. कुछ ही ट्रेनों में सीटें खाली हैं. दीपावली के बाद 5 नवंबर से छठ महापर्व शुरू हो रहा है. यदि दीपावली व छठ पर घर जाना है तो जल्द टिकट बुक कर लें, नहीं तो स्पेशल ट्रेनें चलने पर ही लोगों को आरक्षित सीट मिल पाएगी.
दिल्ली एनसीआर में पूरे देशभर के राज्यों के लोग रहते हैं, जो दीपावली का पर्व परिवार के साथ मनाने के लिए अपने मूल निवास जाते हैं. ऐसे में ट्रेनों में खासी भीड़ रहती है. ट्रेनों में चार माह पहले यानी 120 दिन पहले टिकट बुकिंग की स्लाट खुलती है. दीपावली 1 नवंबर को है. ऐसे में दीपावली से पहले धनतेरस और छोटी दीपावली है. दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा और भाई दूज का पर्व मनाया जाता है. इन सब त्योहारों के समय ट्रेन में टिकट बुकिंग की स्लाट खुल चुकी है. ट्रेनों में टिकट तेजी से बुक हुईं और अब वेटिंग भी शुरू हो गई है.
स्पेशल ट्रेनों में मिल सकती है सीटेंःरेलवे की ओर से दीपावली और छठ पर हर साल स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस साल भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इससे यात्रियों को राहत मिलेगी. 1 नवंबर को दीपावली का पर्व है, जबकि 5 नवंबर से छठ महापर्व शुरू हो रहा है. इस दौरान ट्रेनों में भीड़ बहुत ज्यादा होती है.
दिल्ली से बिहार जाने वाली ट्रेनों में स्थितिःअभी 31 अक्टूबर तक टिकट बुकिंग की स्लॉट खुली हुई है. यानी लोग 31 अक्टूबर 2024 तक का टिकट बुक कर सकते हैं. 31 अक्टूबर को दिल्ली से पटना जाने वाली ट्रेन नंबर 12236 हमसफर एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास में 67 वेटिंग, थर्ड एसी में 401 वेटिंग, ट्रेन नंबर 12396 संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर में 38 और थर्ड एसी इकोनॉमी में 19 वेटिंग, थर्ड एसी में 67 वेटिंग, सेकंड एसी में 12 वेटिंग है.