नाथद्वारा:वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधानपीठ श्रीनाथजी मंदिर में अंग्रेजी नववर्ष पर भगवान के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा. लोगों ने बुधवार अलसुबह श्रीनाथजी की मंगला आरती के दर्शन कर नए साल की शुरुआत की.
नववर्ष के दो दिन पहले से ही नाथद्वारा में दर्शनार्थियों की भारी आवक के कारण हाउसफुल हो गया. देशभर से श्रद्धालु नाथद्वारा श्रीनाथजी के दर पर शीश नवाने आए. गुजरात से आई दर्शनार्थी पारुल राजानी ने बताया कि नए साल की शुरुआत काफी सुंदर दर्शनों से हुई है. अब पूरा वर्ष अच्छा ही गुजरेगा. यहां बहुत भीड़ है, लेकिन व्यवस्थाएं भी अच्छी है. दर्शन आसानी से हुए.मुम्बई से आई रूपा शाह ने बताया कि नई दर्शन व्यवस्था उन्हें काफी पसंद आई और सभी को बड़े आराम से दर्शन हुए. उन्होंने सुबह से मंगला, श्रृंगार व राजभोग के दर्शन किए. सभी में अच्छी व्यवस्था रही.