झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेएमएम में टूट का लंबा इतिहास, बीजेपी में जाकर कुछ ही नेताओं ने हासिल किया मुकाम, भाई से लेकर बहू तक ने छोड़ा शिबू का साथ - Sita Soren joins BJP

History of split in JMM. सीता सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि जेएमएम से बीजेपी में जाने के बाद क्या भविष्य सुरक्षित है? इतिहास खंगाला जाने लगा. जेएमएम में टूट का लंबा इतिहास रहा है. शिबू सोरेन के भाई से लेकर कई विधायक और नेताओं ने पाला बदला लेकिन उनमें से कितने सफल हुए, यह एक बड़ा सवाल है.

History of split in JMM
History of split in JMM

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 20, 2024, 5:58 PM IST

Updated : Mar 20, 2024, 6:46 PM IST

जेएमएम नेता मनोज पांडेय

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू और जामा विधानसभा सीट से तीन बार से विधायक रहीं सीता सोरेन ने झामुमो छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है. लोकसभा चुनाव से पहले सीता सोरेन का भाजपा में शामिल होने को झामुमो के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. झारखंड की राजनीति में अगर झारखंड मुक्ति मोर्चा की बात करें तो पार्टी गठन के बाद से कई बार बड़े नेताओं ने झामुमो को छोड़ दिया लेकिन झामुमो से अलग रहकर ज्यादातर नेता राज्य की राजनीति में अपनी पहचान नहीं बना सके.

शिबू सोरेन के भाई लालू सोरेन ने भी झामुमो से अलग होकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (क्रांतिकारी) बनाया था, फिर तृणमूल कांग्रेस, झामुमो कृष्णा मार्डी गुट में शामिल हो गए लेकिन वह राज्य की राजनीति में कभी भी सफल नहीं हो सके.

झामुमो से कई विधायकों के साथ अलग हुए थे कृष्णा मार्डी

झामुमो के कोल्हान क्षेत्र के कद्दावर नेताओं में से एक रहे कृष्णा मार्डी ने पार्टी को तोड़ दिया था. 1992 में उन्होंने पार्टी तोड़कर झामुमो मार्डी गुट बना लिया था. इसके बाद कृष्णा मार्डी की राजनीति हिचकोले ही खाती रही. पार्टी से अलग होने के बाद फिर से वह झामुमो, भाजपा, आजसू और कांग्रेस में शामिल हुए लेकिन राजनीति में वह मुकाम नहीं बना सके.

झामुमो से अलग होकर राजनीति के नेपथ्य में चले गए ये नेता

शिबू सोरेन के कभी हमसाया रहे पूर्व सांसद सूरज मंडल, जामा के विधायक रहे मोहरीन मुर्मू, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हेमलाल मुर्मू, कभी पार्टी की ओर से रामगढ़ विधायक रहे अर्जुन महतो, डुमरी से विधायक रहे शिवा महतो, पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां, संथाल के कद्दावर झामुमो नेता रहे साइमन मरांडी, स्टीफन मरांडी से लेकर कुणाल षाड़ंगी, अमित महतो तक तमाम नाम ऐसे हैं जिन्होंने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा या फिर पार्टी नेतृत्व से नाराज होकर झामुमो छोड़ दिया और फिर राजनीति में फ्लॉप हो गए. इनमें से स्टीफन मरांडी, हेमलाल मुर्मू, साइमन मरांडी फिर से पार्टी में लौट आये तो सूरज मंडल भाजपा में हैं.

अर्जुन मुंडा, विद्युतवरण महतो और जेपी पटेल ही झामुमो छोड़ने के बाद रहे सफल

झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर दूसरे दलों में जानेवाले ज्यादातर नेताओं का राजनीतिक भविष्य उज्ज्वल नहीं रहा. चंद नाम जरूर हैं जो झामुमो से अलग रहकर भी अपनी पहचान बनाए रखा उसमें सबसे बड़ा नाम केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा का है. झामुमो से अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले अर्जुन मुंडा की गिनती आज भाजपा के दिग्गज आदिवासी नेताओं में होती है. 1995 में झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर खरसावां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनकर बिहार विधानसभा पहुंचने वाले अर्जुन मुंडा भाजपा में जाने के बाद तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री बने और केंद्र में भी आज मंत्री है. इसी तरह झामुमो छोड़ने के बाद भी विद्युत वरण महतो ने दो बार लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की. आज कांग्रेस में शामिल होने वाले भाजपा के सचेतक रहे जेपी पटेल झामुमो छोड़ने के बाद अपनी मांडू सीट बचाये रखा.

"झारखंड की झारखंडी सोच और इसके हित की चिंता करने वाले लोगों का राजनीति भविष्य झामुमो में ही सुरक्षित है. आज जेपी पटेल भी उनके सहयोगी दल कांग्रेस में लौट आये क्योंकि उनका भाजपा में दम घूंट रहा था. सीता सोरेन अभी दिग्भ्रमित होकर भाजपा में शामिल हुई हैं लेकिन बाद में इसका पछवाता होगा."-मनोज पांडेय, केंद्रीय महासचिव, जेएमएम

ये भी पढ़ें-

संथाल में जिसने भी झामुमो छोड़ भाजपा का दामन थामा कभी नहीं मिली जीत, अब सीता का क्या होगा भविष्य?

झारखंड भाजपा को झटका, मांडू विधायक जेपी पटेल कांग्रेस में शामिल, झामुमो छोड़कर आए थे भाजपा में

झामुमो को बड़ा झटका देते हुए बीजेपी में शामिल हुईं सीता सोरेन, जानिए भगवा पार्टी ज्वाइन करते ही क्या कहा

सीता सोरेन के झामुमो छोड़ने के साइड इफेक्ट, सीएम चंपाई सोरेन ने होटवार जेल में पूर्व सीएम हेमंत से की मुलाकात, क्या हुई बात

Last Updated : Mar 20, 2024, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details