दुर्ग:छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. छत्तीसगढ़ के दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में मतगणना की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. 4 जून को भिलाई के जुनावनी श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह से मतों की गिनती की जाएगी.मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएंगे.
दुर्ग में मतगणना को लेकर जिला प्रशासन रेडी: इस बारे में दुर्ग जिला कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने मतगणना की तैयारियों को लेकर कई जानकारियां दी. उन्होंने कहा कि, "दुर्ग लोकसभा क्षेत्र की 9 सीट में से 6 सीटों की गिनती शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी. बेमेतरा की बाकी 3 सीटों की गणना बेमेतरा में ही होगी. राउंडवाइज सभी 9 विधानसभा की जानकारी मतगणना स्थल से उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज में 14-14 टेबल लगाएं जाएंगे. वीवीपैट के लिए हर विधानसभा से रेंडमली पांच वीवीपैट निकालकर उसकी गिनती की जाएगी. पार्टी एजेंट के बैठने की व्यवस्था पूरी कर ली गई है. मीडिया सेंटर की भी व्यवस्था की गई है. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल करने पर मनाही होगी. स्ट्रांगरूम के आसपास शुरू से ही सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई है. उसके बाहर जिला पुलिस बल के जवानों की तैनाती होगी.
मतगणना के तहत सुबह 8 बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके बाद सुबह 8.30 बजे से राउंडवाइज ईवीएम की गिनती होगी. इस बार भीषण गर्मी को देखते हुए मतगणना स्थल पर एसी लगाने के निर्देश दिए गए हैं. स्ट्रांग रूम में पहली बार एसी लगाया जाएगा. एक मतगणना हॉल में दो-दो एयर कंडीशन लगाया जाएगा. वहीं, मीडिया सेंटर में भी इस बार एयर कंडीशन लगाने के निर्देश दिए गए हैं. -ऋचा प्रकाश चौधरी, जिला निर्वाचन अधिकारी, दुर्ग
दुर्ग लोकसभा में मतगणना की तैयारियां पूरी (ETV BHARAT)
मतगणना स्थल पर लगाए गए एसी:इस पूरे मामले में दुर्ग जिला निर्वाचन अधिकारी बजरंग दुबे ने कहा कि, " दुर्ग जिले का तापमान 46 डिग्री सेंटीग्रेट को पार कर गया है. दोपहर में लोग बाहर निकलना बंद कर दिए हैं. ऐसे में कई घंटे तक मतगणना स्थल में ड्यूटी करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा. वहां किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने सभी मतगणना हॉल में एसी लगाने के निर्देश दिए हैं."
ड्रेस कोड का भी हुआ निर्धानरण: इसके साथ ही इस बार पहली बार रनर के लिए अलग-अलग रंग के टी शर्ट ड्रेस कोड निर्धारित किए गए है. यहां चतुर्थी श्रेणी के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. सभी की अलग-अलग विधानसभावार ईवीएम ले जाने की ड्यूटी लगाई गई है. ड्रेस कोड और विशेष पास के जरिए ये कर्मचारी अपने स्ट्रांन्ग रूम तक जाएंगे. ईवीएम मशीन को काउंटिंग टेबल तक पहुंचाने का काम करेंगे.