नूंह:हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण में वोटिंग हो चुकी है. जिसके बाद चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार नूंह जिला में 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली है. उन्होंने कहा कि आज मतगणा के लिए ड्यूटी देने वाले स्टाफ की रिहर्सल करवाई गई है. मतगणना के लिए 55 मतगणना सुपरवाइजर, 55 मतगणा सहायक व 55 मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई है. मतगणना स्टाफ की दूसरी रिहर्सल वाईएमडी कॉलेज में 3 जून को करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि 4 जून को मतगणना के दिन सभी स्टाफ सुबह पांच बजे मतगणना केंद्र पर उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे.
स्ट्रॉन्ग रूम की थ्री लेयर सिक्योरिटी: चुनाव कार्यालय के नायब तहसीलदार राजेंद्र हुड्डा के मुताबिक, यासीन मेव डिग्री कॉलेज में स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है. यहां जिला के अंतर्गत आने वाली तीन विधानसभा क्षेत्र नूंह, फिरोजपुर झिरका व पुन्हाना की मतगणना की जाएगी. चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार स्ट्रॉन्ग रूम की तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई. इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. पुलिस बल द्वारा लगातार स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी की जा रही है.
मतगणना के लिए लगे टेबल: उन्होंने बताया कि 4 जून को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो जाएगी. मतगणना के लिए कुल 39 टेबल लगाई गई है और इनमें से 36 टेबल पर ईवीएम के माध्यम से मतगणना होगी. जबकि तीन अन्य टेबल संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की होगी. जहां पर डाटा संग्रहित करने का काम किया जाएगा. मतगणा के दौरान सारा काम योजनाबद्ध तरीके से किया जाएगा. सभी कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी बता दी गई है.