उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शिवपाल यादव बोले- यूपी में सपा ने किया बेहतरीन प्रदर्शन, सीएम योगी दें इस्तीफा - Loksabha Election Result 2024

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 6, 2024, 4:08 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम (Loksabha Election Result 2024) से इंडिया गठबंधन के साथ समाजवादी पार्टी में काफी उत्साह है. यूपी में प्रदर्शन को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सपा की तारीफ के साथ योगी सरकार को भी नसीहत दे डाली है.

शिवपाल यादव.
शिवपाल यादव. (Photo Credit-Etv Bharat)

शिवपाल सिंह यादव राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी. (Video Credit-Etv Bharat)

इटावा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से खास बात की. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी की बेहतर परफॉर्मेंस पर कहा कि समाजवादी पार्टी ने सभी जाति धर्म के लोगों का वोट हासिल किया है. समाजवादी पार्टी अब सर्व समाज को साथ लेकर चल रही है.

इस जीत को देखते हुए उत्तर प्रदेश पर योगी सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए और चुनाव कराने चाहिए आज की तारीख में अगर चुनाव हो जाते हैं तो जितने सपा के सांसद जीते हैं उसको देखते हुए उत्तर प्रदेश में एक तरफ अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी को एक ऐतिहासिक पुनः जीत मिलेगी और समाजवादी पार्टी की सरकार बन जाएगी.

बहुजन समाज पार्टी के साथ न लड़ने और बसपा अध्यक्ष के मुस्लिम प्रत्याशियों को लेकर दिए बयान पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि 2024 के चुनाव में जनता जान चुकी थी कि बसपा बीजेपी से मिली हुई है. इसलिए जनता ने बीजेपी के साथ-साथ बहुजन समाज पार्टी को भी सबक सिखाया.

अयोध्या के साथ-साथ आसपास की सीटों पर भी समाजवादी पार्टी और गठबंधन की जीत के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि हम सब राम को मानने वाले हैं और कण कण में राम हैं. राम को मानने वाले प्रत्याशी की जीत अयोध्या से हुई है. इससे बड़ी क्या बात हो सकती है.

अयोध्या जाने के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि हम सब हमेशा से राम को मानते रहे हैं. उनकी पूजा करते रहे हैं और करते रहेंगे. राजा भइया के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि राजा भैया का सिर्फ एक ही सीट पर प्रभाव रहता है. वहां भी हम जीते और आसपास की सीटें समाजवादी पार्टी ने जीती है.


यह भी पढ़ें : यूपी में INDIA की महाजीत का श्रेय अखिलेश यादव ने इन्हें दिया, लिखी ये पोस्ट - Loksabha Election Result 2024

यह भी पढ़ें : सीतापुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस को अर्से बाद मिली जीत, सपाइयों ने भी उड़ाया अबीर गुलाल - Loksabha Election Result 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details