राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद फिर से केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा है कि देश की जनता को मोदी की गारंटी पर विश्वास है. इसके अलावा रमन सिंह ने नक्सल मोर्चे पर भी प्रदेश में बेहतर काम होने की बात कही है.
फिर से केन्द्र में मोदी की सरकार बनने का किया दावा: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव पहुंचे. इस दौरान रमन सिंह यहां आयोजित आरोग्य भारती की अखिल भारतीय कार्यशाला में शामिल हुए. इसके बाद पूर्व सीएम रमन सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, "नक्सल मोर्चे पर छत्तीसगढ़ को सफलता मिल रही है. केंद्र में फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी. पूरे देश में आरोग्य भारतीय जैसी जन जागरण करने वाली संस्था देश की आवश्यकता है."इसके साथ ही रमन सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक के बाद एक चिकित्सकों के इस्तीफा को लेकर कहा कि जल्द ही स्थाई उपाय किए जाएंगे.