छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एग्जिट पोल के नतीजे के बाद बोले रमन सिंह, तीसरी बार बनने जा रही मोदी सरकार - Raman Singh on exit poll result - RAMAN SINGH ON EXIT POLL RESULT

एग्जिट पोल के नतीजे पर रमन सिंह ने कहा कि एक बार फिर से केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बन रही है. साथ ही उन्होंने नक्सल मोर्चे पर प्रदेश में बेहतर काम का दावा किया है.

Raman Singh
रमन सिंह (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 1, 2024, 9:48 PM IST

एग्जिट पोल के नतीजे के बाद बोले रमन सिंह (ETV BHARAT)

राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद फिर से केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा है कि देश की जनता को मोदी की गारंटी पर विश्वास है. इसके अलावा रमन सिंह ने नक्सल मोर्चे पर भी प्रदेश में बेहतर काम होने की बात कही है.

फिर से केन्द्र में मोदी की सरकार बनने का किया दावा: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव पहुंचे. इस दौरान रमन सिंह यहां आयोजित आरोग्य भारती की अखिल भारतीय कार्यशाला में शामिल हुए. इसके बाद पूर्व सीएम रमन सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, "नक्सल मोर्चे पर छत्तीसगढ़ को सफलता मिल रही है. केंद्र में फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी. पूरे देश में आरोग्य भारतीय जैसी जन जागरण करने वाली संस्था देश की आवश्यकता है."इसके साथ ही रमन सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक के बाद एक चिकित्सकों के इस्तीफा को लेकर कहा कि जल्द ही स्थाई उपाय किए जाएंगे.

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का चुनाव सातवें चरण के साथ संपन्न हो चुका है. मैं यह कह सकता हूं कि तीसरी बार भारी बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. देश की जनता ने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया है. नरेंद्र मोदी और विष्णु देव साय की डबल इंजन सरकार ने छत्तीसगढड में शानदार अभियान चलाया हुआ है. इससे पूरा प्रदेश नक्सल उन्मूलन की दिशा में काफी आगे बढ़ेगा.-रमन सिंह, पूर्व सीएम

बता दें कि लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न हो चुका है. मतदान के बाद एग्जिट पोल के नतीजे भी आ गए हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए का पलड़ा भारी है. वहीं, रमन सिंह ने भी एक बार फिर केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने का दावा किया है.

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024: एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी को मिल रही 9 सीटें, कांग्रेस के खाते में जा सकती हैं 2 सीट - EXIT POLL LIVE 2024
महाराष्ट्र, गुजरात में भाजपा को भारी बढ़त और गोवा में बराबरी का मुकाबला - Lok Sabha Election 2024
'I.N.D.I.A गठबंधन को 295 से ज्यादा सीटें', Exit Poll पर कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत - Lok Sabha Election Exit Poll 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details