अमेठी :कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी 11 जून को एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली आएंगे. राहुल गांधी के साथ उनकी बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी माैजूद रहेंगी. राहुल और प्रियंका गांधी इलेक्शन के बाद पहली बार रायबरेली आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि राहुल और प्रियंका गांधी संयुक्त जन सभा कर जनता को धन्यवाद देंगे. उक्त कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तैयारी में जुट गए हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 में अमेठी एवं रायबरेली सीट पर जीत से कांग्रेसियों के साथ ही राहुल एवं प्रियंका गांधी काफी उत्साहित हैं. इसी क्रम में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की संयुक्त जनसभा प्लान की गई है. राहुल और प्रियंका गांधी 11 जून को रायबरेली पहुंचेंगे. इसे लेकर सियासी गलियारे में हलचल तेज है. माना जा रहा है कि राहुल और प्रियंका विपक्षी पार्टियों खास कर बीजेपी को यह संदेश देना चाहती हैं कि अमेठी और रायबरेली उनके पारंपरिक सीट है. लिहाजा यह सीट गांधी परिवार किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगा. जहां राहुल गांधी चुनाव हारने के बाद अमेठी से दूरी बना लिए थे. वहीं इस बार चुनाव परिणाम आते ही गांधी परिवार का रुख अमेठी की तरफ दिखाई पड़ रहा है.