प्रतापगढ़ :उत्तर प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों (80) पर इस बार बड़ा उलटफेर देखने को मिला. सपा ने सबसे अधिक 37 सीटों पर जीत दर्ज की है. इन 37 सांसदों में पुष्पेंद्र सरोज ने देश के सबसे युवा सांसद बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं. पुष्पेंद्र सरोज कौशांबी से सांसद निर्वाचित हुए हैं. पुष्पेंद्र सरोज ने शुकवार को कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया से मिलने पहुंचे. यहां उन्होंने राजा भैया का आभार जताया और आशीर्वाद लिया.
बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 में पुष्पेन्द्र सरोज ने कौशांबी में दो बार सांसद रहे बीजेपी के प्रत्याशी विनोद सोनकर को भारी अंतर से हराया है. इसके बाद नवनिर्वाचित सांसद पुष्पेंद्र सरोज शुक्रवार को बेंती कोठी पहुंचे और राजा भैया से मुलाकात करके उनका आभार जताया है. बताया जा रहा है कि सपा सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं की सराहना और जमकर तारीफ की. दोनों नेताओं की मुलाकाता की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि राजा भैया के समर्थकों ने इसे औपचारिक मुलाकात बताया है.