सीतापुर: सीतापुर लोकसभा सीट पर डॉ. राजेंद्र कुमारी बाजपेई के बाद कांग्रेस को काफी अरसे से जीत की दरकार थी. जीत की दरकार मंगलवार को आए लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों से पूरी हो गई. मतगणना शुरू होते ही कांग्रेस प्रत्याशी राकेश राठौर ने भाजपा उम्मीदवार राजेश वर्मा से लीड लेनी शुरू कर दी. इसके बाद राउंड दर राउंड लीड का अंतर बढ़ता गया. 50 हजार वोटों को अंतर बढ़ते ही मतगणना स्थल के बाहर कांग्रेस और सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी. अंतत: राकेश राठौर ने जीत हासिल कर ली.
मतगणना स्थल के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज थे. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं के हताश चेहरे लटकते जा रहे थे. बता दें, इंडी गठबंधन प्रत्याशी राकेश राठौर को 5 लाख 31 हजार 138 मत प्राप्त हुए. वहीं भाजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा को 4 लाख 41 हजार 497 मत मिले. बसपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव को 99 हजार 364 वोट मिले. राकेश राठौर ने राजेश वर्मा को 89 हजार 641 मतों से शिकस्त दी है.