राजसमंद. लोकसभा चुनाव को लेकर राजसमंद सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर गुर्जर ने गुरुवार सुबह 11 बजे नामांकन भर दिया. उनके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ व अन्य पदाधिकारी साथ में थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी श्री द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन कर सभा की.उसके बाद नामांकन भरा. भाजपा की नामांकन सभा पुराना बस स्टैंड कांकरोली में हुई, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी की सभा टीवीएस चौराहा के पास वाटिका में हुई.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर सुबह राजसमंद के श्री द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे, जहां दर्शन कर आशीर्वाद लिया. यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. उसके बाद कुछ समर्थकों के साथ गुर्जर कलक्ट्री पहुंचे, जहां पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भंवरलाल को नामांकन प्रस्तुत किया. उसके बाद वे सीधे ही टीवीएस चौराहा के पास श्रीनाथ वाटिका में चल रही नामांकन सभा में पहुंचे. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी उनकी सभा में पहुंचे.