जयपुर में फर्स्ट टाइम वोटर्स में मतदान का क्रेज, बोले-मुद्दों पर हो वोटिंग जयपुर. लोकसभा आम चुनाव 2024 में पहले चरण का मतदान जारी है. पहले चरण में लोकसभा की 12 सीटों पर मतदान शुरू हो गया. इसमें श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस बार फर्स्ट टाइम वोटर्स में भी मतदान को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. ऐसे वोटर्स से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुदृों पर वोटिंग होनी चाहिए.
जयपुर लोकसभा क्षेत्र में पहली बार मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची निकिता का कहना है कि बेहतर सरकार चुनने के लिए सभी का वोटिंग करना जरुरी है. ये वोटिंग मुद्दों के आधार पर होना जरुरी है. लड़कियों को भी अब शिक्षित करना जरूरी है. महिला शिक्षा और सुरक्षा की बात करने वाले को ही वोट किया जाएगा. वहीं, मतदान केंद्र पर 90 साल के जगदीश भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि जब एक बुजुर्ग लाठी के सहारे वोट डालने आ सकता है तो युवाओं में तो अभी काफ़ी जोश होगा ही. मेरा मानना है कि अधिक से अधिक लोग मतदान केन्द्र पर पहुंचे और अपने मत का प्रयोग करें.
जयपुर में वोट डालने जाता एक बुजुर्ग मतदाता पढ़ें: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी, मतदाताओं में दिख रहा उत्साह
बेस्ट सेल्फी पर दस हजार का पुरस्कार: लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने एवं युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सेल्फी कॉन्टेस्ट के रूप में एक अनूठा नवाचार किया है. यूथ को बूथ तक लाने के लिए मतदान दिवस 19 अप्रैल को सेल्फी कॉन्टेस्ट आयोजित किया जा रहा है. इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को मतदान केन्द्र पर वोट डालने के बाद सेल्फी पॉइन्ट पर जाकर सेल्फी लेनी होगी. इसके बाद सेल्फी को लोकसभा क्षेत्र जयपुर अथवा जयपुर ग्रामीण के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी के फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम सोशल मीडिया हैंडल (@deojaipur) पर टैग करना होगा. सेल्फी पर लाइक की गणना 19 अप्रैल को रात 8 बजे की जाएगी. सेल्फी कॉन्टेस्ट में सर्वाधिक लाइक प्राप्त करने वाली सेल्फी को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में 10 हजार, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 5 हजार एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 3 हजार का नगद राशि से सम्मानित किया जाएगा.