मारवाड़ में संगीता 5वीं महिला जिसे किसी पार्टी ने दिया टिकट, उनसे पहले सभी 4 ने जीता पहला चुनाव - rajasthan Lok sabha election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024
pali constituency , पाली लोकसभा सीट से राज्य बाल सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल को कांग्रेस का टिकट मिला है. इतिहास में ये पहला मौका है जब कांग्रेस ने पाली से किसी महिला को टिकट दिया है. इस रिपोर्ट में जानिए मारवाड़ में किस पार्टी ने किस महिला को अब तक टिकट दिया है, और क्या रहा उनका चुनावी परिणाम. इस सीट पर बीजेपी की तरफ से पीपी चौधरी मैदान में हैं.
पाली लोकसभा सीट पर मतदान 26 अप्रैल को होगा
पाली लोकसभा सीट की मतगणना 4 जून को होगी.
जोधपुर. पाली लोकसभा के संसदीय चुनाव के इतिहास में पहली बार कांग्रेस पार्टी ने महिला प्रत्याशी के रूप में राज्य बाल सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल को मैदान में उतारा है. भाजपा ने भी कभी यहां महिला उम्मीदवार नहीं बनाया है. संगीता बेनीवाल मारवाड़ में पांचवी महिला है, जिसे किसी राष्ट्रीय पार्टी ने टिकट दिया है. बेनीवाल से पहले चार महिलाएं संसद गई हैं. इनमें तीन राष्ट्रीय पार्टी से रहीं, जबकि एक निर्दलीय चुनी गई थीं.
खास बात यह है कि सभी ने अपना पहला चुनाव जीता था, लेकिन दूसरा मौका जिसे भी मिला, वो हार गईं. इनमें जालोर से भाजपा की सुशीला बंगारू, नागौर से कांग्रेस से ज्योति मिर्धा, जोधपुर से कांग्रेस से चंद्रेश कुमारी चुनाव में उतरकर संसद पहुंची थीं. इनके अलावा जोधपुर राज परिवार की राजमाता कृष्णा कुमारी निर्दलीय जीत कर संसद में जोधपुर का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. बाड़मेर जैसलमेर से राष्ट्रीय पार्टी ने किसी महिला की प्रत्याशी नहीं बनाया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री से मुकाबला :बेनीवाल से पहले मारवाड़ में चार महिलाएं जब पहली बार चुनाव में उतरी तो जनता ने उन्हें स्वीकार किया और भारी समर्थन के साथ चुनाव जीता कर संसद में भेजा था. ऐसे में क्या कांग्रेस की युवा उम्मीदवार संगीता बेनीवाल के साथ भी पहले चुनाव का फलसफा सही साबित होगा ? हालांकि पिछले कई महीनों से वह पाली लोकसभा क्षेत्र में सक्रिय रही हैं. राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष होने के नाते भी लगातार दौरे किए हैं. उनके साथ कई और भी प्रतिद्वंद्वी कतार में थे. वे सब साथ रहते हैं तो बेनीवाल की राह आसान हो सकती हैं, क्योंकि उनका मुकाबला पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा के पीपी चौधरी से होगा, जो तीसरी बार मैदान में हैं.
किसने कब किया प्रतिनिधित्व :
जोधपुर 1971 चुनाव : कृष्णा कुमारी निर्दलीय उतरीं. कांग्रेस के आनंदसिंह काछवाह को 21,497 मतों से हराया.
जालोर-सिरोही 2004 चुनाव : भाजपा ने बंगारू सुशीला को टिकट दिया. सुशीला ने कांग्रेस के दिग्गज नेता बुटा सिंह को 39,192 मतों से हराया.
नागौर 2009 चुनाव : कांग्रेस ने नाथूराम मिर्धा की पोती ज्योति मिर्धा को टिकट दिया. ज्योति मिर्धा ने भाजपा की बिंदु चौधरी को 155,137 मतों से हराया, लेकिन 2014 व 2019 के चुनाव ज्योति हार गईं. 2024 में ज्योति इस बार भाजपा से प्रत्याशी हैं.
जोधपुर 2009 चुनाव : कांग्रेस ने पूर्व राजघराने की बेटी चंद्रेश कुमारी को हिमाचल से यहां लाकर टिकट दिया. चंद्रेश कुमारी ने भाजपा के जसवंत सिंह बिश्नोई को 98,329 मतों से हराया, लेकिन 2014 में चंद्रेश कुमारी हार गईं.
पाली 2024 चुनाव : कांग्रेस ने संगीता बेनीवाल को उम्मीदवार बनाया है.