बालोतरा. लोकसभा चुनाव को लेकर बाड़मेर-जैसलमेर हॉट सीट बनी हुई है. निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी के लोकसभा चुनावी मैदान में उतरने से यहां और मुकाबला रोचक बन गया है. इस बीच चुनावी प्रचार के बीच ऐसी तस्वीर सामने आई है जो देखते ही देखते चर्चाओं में आ गई. इस तस्वीर में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के खास दोस्त माने जाने वाले अशोक गोदारा भाजपा के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के साथ सारथी के रूप नजर आ रहे हैं. दो दोस्त एक ही शहर में हैं, लेकिन चुनाव में दोनों के रास्ते अलग- अलग हो गए हैं. रविंद्र सिंह भाटी और अशोक गोदारा की दोस्ती से हर कोई वाकिफ है क्योंकि सोशल मीडिया पर इनकी दोस्ती के खूब चर्चे होते रहते हैं.
दरसअल 2023 के विधानसभा चुनाव में रविंद्र सिंह भाटी के साथ उनके खास दोस्त अशोक गोदारा कंधे से कंधा मिलाकर हर समय उनके साथ नजर आए थे लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले अब परिस्थितियां बदल गई है. अशोक गोदारा हाल ही में भाजपा में शामिल हो गए हैं तो वहीं रविंद्र सिंह भाटी निर्दलीय ही लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा में शामिल होने के बाद अब अशोक गोदारा शनिवार को बालोतरा पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रत्याशी कैलाश चौधरी से मुलाकात की. अशोक गोदारा कैलाश चौधरी के साथ एक गाड़ी में नजर आए. अशोक गोदारा गाड़ी ड्राइव करते हुए नजर आ रहे हैं जबकि कैलाश चौधरी पास में आगे वाली सीट पर बैठे हैं. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के सामने आने के बाद लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इधर, निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी भी शनिवार को बालोतरा में चुनावी प्रचार करते नजर आए. दोनों खास दोस्त एक शहर में लेकिन दोनो के रास्ते अलग-अलग है.