छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सियासत का सुपर सोमवार, बस्तर से मोदी भरेंगे हुंकार - PM Modi rally in Bastar - PM MODI RALLY IN BASTAR

बस्तर में सोमवार को शंखनाद महारैली में पीएम मोदी शामिल होंगे. इस दौरान पीएम मोदी जनता से वोट की अपील करेंगे. पीएम मोदी के बस्तर दौरे को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं.

PM Modi rally in Bastar
बस्तर में चुनावी हुंकार भरेंगे पीएम मोदी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 7, 2024, 10:49 PM IST

बस्तर में पीएम मोदी की रैली

बस्तर:छत्तीसगढ़ के बस्तर में पहले चरण में मतदान होना है. ये क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के साथ ही महत्वपूर्ण भी है. बस्तर के आमाबाल गांव में सोमवार को बीजेपी की शंखनाद महारैली का आयोजन होगा. इसमें पीएम मोदी चुनावी हुंकार भरेंगे. इस दौरान बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ ही लाखों लोगों के जुटने की संभावना है. इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारी की जा चुकी है. सुरक्षा के भी सभा स्थल के आस-पास खास इंतजाम किए गए हैं.

1 लाख से अधिक लोगों के जुटने की संभावना: इस बारे में भाजपा के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि, " सोमवार को देश के प्रधानमंत्री का बस्तर दौरा है. यह कार्यक्रम भानपुरी के छोटे आमाबाल में आयोजित किया गया है. इस महारैली में 1 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है.. इस कार्यक्रम में बस्तर संसदीय सीट के 8 विधानसभा के लोग और कांकेर लोकसभा सीट से 8 विधानसभा के लोग शामिल होंगे. प्रधानमंत्री के बस्तर दौरे से बस्तर और कांकेर लोकसभा के साथ ही छत्तीसगढ़ के 11 सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करेगी."

पीएम मोदी के बस्तर दौरे के मद्देनजर बस्तर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. सभा स्थल की सुरक्षा 4 लेयर में की जा रही है. करीब 2 हजार से अधिक जवान सभा स्थल और आसपास के इलाके के तैनात रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे में बस्तर दशहरा में परंपरा निभाने वाले जोगी से भी मुलाकात करेंगे. बस्तर ऐतिहासिक दशहरा पर्व शांति पूर्वक मनाया जा सके. इसके लिए जोगी परिवार का सदस्य 9 दिनों तक कठोर व्रत करता है. इस रस्म को लोग जोगी बिठाई के रूप में जानते हैं. ये जोगी परिवार आमाबाल गांव से ही आते है. -शलभ सिन्हा, एसपी, बस्तर

बता दें कि बस्तर में पीएम मोदी की शंखनाद महारैली में लाखों लोगों के जुटने की संभावना है. इसे लेकर 4 लेयर की सुरक्षा की गई है. सभा स्थल के आस-पास 2 हजार से अधिक जवान तैनात रहेंगे. बस्तर लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम का छत्तीसगढ़ में पहला दौरा है. इसकी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है.

चुनाव प्रचार के लिए एमसीबी पहुंचीं सरोज पांडेय चरणदास महंत के बयान को बताया हार से पहले की हताशा - LOK SABHA ELECTION 2024
बस्तर में महिला वोटर लिख रही नई कहानी, आधी आबादी के सामने नहीं चलेगी नक्सलियों की मनमानी - LOK SABHA ELECTION 2024
सरकारी अस्पतालों को निजी की तरह मजबूत करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी, एक साल में दूर करेंगे विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी : स्वास्थ्य मंत्री - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details