बस्तर:छत्तीसगढ़ के बस्तर में पहले चरण में मतदान होना है. ये क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के साथ ही महत्वपूर्ण भी है. बस्तर के आमाबाल गांव में सोमवार को बीजेपी की शंखनाद महारैली का आयोजन होगा. इसमें पीएम मोदी चुनावी हुंकार भरेंगे. इस दौरान बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ ही लाखों लोगों के जुटने की संभावना है. इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारी की जा चुकी है. सुरक्षा के भी सभा स्थल के आस-पास खास इंतजाम किए गए हैं.
1 लाख से अधिक लोगों के जुटने की संभावना: इस बारे में भाजपा के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि, " सोमवार को देश के प्रधानमंत्री का बस्तर दौरा है. यह कार्यक्रम भानपुरी के छोटे आमाबाल में आयोजित किया गया है. इस महारैली में 1 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है.. इस कार्यक्रम में बस्तर संसदीय सीट के 8 विधानसभा के लोग और कांकेर लोकसभा सीट से 8 विधानसभा के लोग शामिल होंगे. प्रधानमंत्री के बस्तर दौरे से बस्तर और कांकेर लोकसभा के साथ ही छत्तीसगढ़ के 11 सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करेगी."