मिर्जापुर:कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी शनिवार को एकदिवासीय दौरे पर मिर्जापुर पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले विंध्याचल स्थित रामेश्वरम मंदिर में पहुंचकर दर्शन-पूजन किया. इसके बाद मंदिर में साफ-सफाई की. फिर यहां से विंध्याचल धाम पहुंचे. यहां मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने के बाद भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर चल रहे स्वछता अभियान में शामिल होकर मंदिर परिसर में जमे कूड़े को उठाया और पानी से सफाई की. वहीं, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद और डीएम प्रियंका निरंजन ने भी सफाई की.
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने पत्रकारों से बात करते हुए प्राण प्रतिष्ठा में शामिल न होने वाली पार्टियों को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टियां धरातल से रसातल में चली गई हैं. उन्होंने कहा कि अगर सपा की बात करें तो उनको सनातन का विरोध विरासत में मिला है. राम भक्तों और निहत्थों पर गोलियां चलवाना और वकीलों का फौज खड़ा करना इस सभी को जनता ने देखा है. आज इसीलिए सभी देश की तरक्की को लेकर मोदी के साथ हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि यह ठगबंधन हैं. जनता इनको जान चुकी है. आने वाले चुनाव में जवाब देगी. कैबिनेट मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी संकट मोचन मंदिर वसलीगंज पहुंचकर साफ-सफाई की. साथ ही सिटी क्लब में ब्लॉक, जिला पंचायत और नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की, इसके बाद वाराणसी के लिए रवाना हो गए.
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद भी आज विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से दूरी बना रहे कांग्रेस और सपा को लेकर जमकर निशाना साधा. कहा कि विपक्ष होने के कारण विरोध करना उनकी मजबूरी हो सकती है. लेकिन, अंदर से सारे लोग सुबह-शाम राम को याद कर रहे हैं. सबके घरों में मंदिर है और पूजा भी हो रही है.