जबलपुर की छोड़िए, मैं छिंदवाड़ा छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले, संस्कारधानी से चुनाव लड़ने की अटकलों पर कमलनाथ का बयान - loksabha election 2024
Kamal Nath Jabalpur Lok Sabha Seat : जबलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच कमलनाथ का बड़ा बयान आया है. छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने कहा कि वह जबलपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगे. कमलनाथ ने कहा कि वह छिंदवाड़ा से कहीं नहीं जा रहे.
जबलपुर से चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच कमलनाथ ने दिए बड़े संकेत
जबलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच कमलनाथ
छिंदवाड़ा।संस्कारधानीजबलपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है "ऐसा मेरा कोई प्लान नहीं है. वह छिंदवाड़ा छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले." इसके साथ ही कमलनाथ ने कहा "2 से 3 दिन में कांग्रेस के बाकी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी. मध्यप्रदेश के लोकसभा प्रत्याशियों के बारे में चर्चा पूरी हो चुकी है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस 10 से 12 सीटें जीत सकती है."
जिनका राजनीतिक कैरियर खत्म, वही बीजेपी में जा रहे
कमलनाथ ने कहा "जिनका राजनीतिक कैरियर नहीं बचा है, वही बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं." सुरेश पचौरी के बाद दीपक जोशी और अन्य लोगों के बीजेपी ज्वाइन करने के सवाल पर उन्होंने कहा "उनका रोल क्या है समझा जा सकता है. कांग्रेस पूरी तैयारी से चुनाव लड़ रही है. छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ ही कांग्रेस की प्रत्याशी होंगे. इसके लिए प्रचार भी शुरू किया जा चुका है. छिंदवाड़ा में इस बार फिर कांग्रेस बहुमत से जीतेगी."
कमलनाथ को राकेश सिंह ने दी जबलपुर से लड़ने की चुनौती
गौरतलब है कि कुछ दिन से सियासत में चर्चा है कि जबलपुर सीट से लोकसभा चुनाव कमलनाथ लड़ सकते हैं. चर्चा है कि कांग्रेस आलाकमान ने पूर्व सीएम कमलनाथ को जबलपुर से चुनाव लड़ने के लिए कहा है, क्योंकि जबलपुर में कांग्रेस के पास बड़ा प्रत्याशी नहीं है. जबलपुर से कमलनाथ के चुनाव लड़ने की खबरों के बीच पूर्व सांसद व कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने बयान दिया कि जबलपुर से कांग्रेस के पास कोई प्रत्याशी नहीं है. कमलनाथ भी जबलपुर से हारेंगे. बता दें कि जबलपुर महापौर के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद यहां से लोकसभा सीट के लिए कोई दमदार प्रत्याशी कांग्रेस के पास नहीं है.